राजनांदगांव

आवास योजना से बदल रहा है शहरी जीवन किरायेदारों को मिलेगा स्वयं का आवास
11-Feb-2023 3:41 PM
आवास योजना से बदल रहा है शहरी जीवन किरायेदारों को मिलेगा स्वयं का आवास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 फरवरी।
राजनंादगांव निकाय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत ‘‘मोर जमीन मोर मकान के तहत् कुल 4204 आवास पूर्ण हो गए हैं और 2360 आवास विभिन्न अलग-अलग स्तर पर निर्माणाधीन है। 

महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आवास योजना के माध्यम से शहर के जरूरतमद एवं गरीब परिवारों के सर पर पक्की छत हो, इस पर निरंतर नगर निगम राजनांदगांव का सार्थक प्रयास जारी है। 

आवास योजना का लाभ देने मोर जमीन मोर मकान योजना से जुड़े सभी वास्तुविद एवं इंजीनियरों द्वारा नगर में अच्छे एवं सुंदर आवास निर्माण के लिए हितग्राहियों को सलाह दी जा रही है। सलाह अनुसार आवास का निर्माण किया जा रहा है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ शासन की संवेदनशील पहल पर मोर मकान मोर आस योजनांतर्गत एएचपी के तहत निर्मित लखोली, मोहारा, रेवाडीह व पेंड्री में निर्मित सर्वसुविधा युक्त बहुमंजिला आवास में वर्षों से किराए में निवासरत परिवारों को मात्र लागत मूल्य पर आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। 

महापौर हेमा देशमुख ने योजना के संबंध में कहा कि मोर जमीन मोर मकान योजना का नगर निगम द्वारा सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से हितग्राही अपने आशियानें को सजाकर हमर मयारू राजनांदगांव को सवारने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान मोर मकान मोर आस योजनांतर्गत वर्षो से किराये में निवासरत परिवारों को स्वयं का आवास उपलब्ध कराने निगम द्वारा प्रक्रिया की जा रही है। जिससे योजना का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को भी मिल सके।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news