राजनांदगांव

पीएससी की पहली पाली में आर्थिक सर्वेक्षण और जनगणना के सवालों में उलझे परीक्षार्थी
12-Feb-2023 1:16 PM
पीएससी की पहली पाली में आर्थिक सर्वेक्षण और जनगणना के सवालों में उलझे परीक्षार्थी

   189 पदों के लिए 22 केंद्रों में पहुंचे परीक्षार्थी   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 फरवरी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के पहले पाली के पर्चे में आर्थिक सर्वेक्षण और जनगणना के सवालों ने परीक्षार्थियों को उलझाकर रख दिया। हालांकि छत्तीसगढ़ से जुड़े जनरल नॉलेज के प्रश्न काफी सरल थे, लेकिन आर्थिक सर्वेेक्षण और जनगणना से जुड़े सवाल परीक्षार्थियों को काफी जटिल लगा। शहर के कुल 22 केंद्रों में रविवार को आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक हुई। इस बार पीएससी ने डिप्टी कलेक्टर के 15 पद समेत कुल 189 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया। 

पीएससी की परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षार्थियों में जबर्दस्त उत्साह भी रहा। परीक्षा केंद्रों में दाखिल होने के बाद मिले पर्चे में कुछ सवाल परीक्षार्थियों को काफी कठिन लगा। प्रशासनिक सेवा में जाकर देश और नागरिकों के लिए काम करने का जज्बा लिए परीक्षार्थियों ने सुबह की पाली में हिस्सा लिया। प्रश्न पत्र में छत्तीसगढ़ से संबंधित सामान्य ज्ञान के कुल 100 प्रश्न पूछे गए। जिसके कुल अंक 200 थे। परीक्षा के नोडल अधिकारी ने अलग-अलग केंद्रों में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया। शनिवार को प्रशासन की निगरानी में पूरे केंद्रों की व्यवस्था की एक रिपोर्ट तैयार की गई। इसके बाद आज सुबह कई परीक्षार्थियों ने आला अफसर बनने के लिए परीक्षा में हिस्सा लिया।

इस संबंध में एक परीक्षार्थी योगेश्वरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के संदर्भ में 2021-22 के जनगणना से जुड़े सवाल काफी कठिन थे। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन प्रश्न के जरिये परीक्षा की तैयारी की थी। इधर एक अन्य परीक्षार्थी दीपक सूर्यवंशी ने बताया कि गणना से जुड़े सवाल काफी कठिन थे। बहरहाल पहली पाली के बाद दोपहर 3 से 5 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा के लिए परीक्षार्थी केंद्रों में तैयारी करते नजर आए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news