राजनांदगांव

डोंगरगांव विधायक ने बनाया लोक मंडई को अवैध वसूली एवं भ्रष्टाचार का अड्डा-मधुसूदन
13-Feb-2023 5:07 PM
डोंगरगांव विधायक ने बनाया लोक मंडई को अवैध वसूली एवं भ्रष्टाचार का अड्डा-मधुसूदन

जनता त्रस्त और विधायक सरकारी पैसे से जन्मदिन मनाने में व्यस्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 फरवरी।
पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू पर सरकारी तंत्र  का दुरूपयोग कर लोक मंडई की आड़ में अपने जन्मदिन के आयोजन में सरकारी राशि के अपव्यय का आरोप लगाया है।

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में लोक मंडई डोंगरगांव के एकमात्र संरक्षक एवं मुख्य आयोजनकर्ता स्थानीय विधायक दलेश्वर साहू पर आरोप लगाया कि वह लोक मंडई को अपने अवैध वसूली एवं भ्रष्टाचार का अड्डा बना चुके है, जिस लोक मंडई के कारण उन्हें प्रसिद्धि मिली, विधायक का टिकट मिला, वो एक सम्मानित जनप्रतिनिधि बन सके, उसी कला के मंच को उन्होंने दागदार किया। जिसमें कांग्रेसी शासन एवं प्रशासन का भरपूर सहयोग एवं प्रश्रय उन्हें  प्राप्त हो रहा है। विगत कुछ वर्षों में डोंगरगांव लोक मंडई की लोकप्रियता, कलात्मकता एवं सांस्कृतिक महत्व में कमी आई है।  जिसका एकमात्र कारण स्थानीय विधायक द्वारा की जा रही अवैध वसूली एवं चंदा उगाही रही है ।

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने विधायक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने इस वर्ष बेशर्मी की सारी हदें पार करते मुख्यमंत्री के नाम का सहारा लेकर लोक मंडई के नाम पर लूटपाट का खुल्ला खेल खेला है। जबकि मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के लिए समय देने से पहले ही इंकार कर दिया था।

डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित शासकीय विभागों, पंचायतों एवं व्यवसायियों से दबावपूर्वक आयोजन के नाम पर सबसे ज्यादा अवैध वसूली की शिकायतें प्राप्त हो रही है। गत वर्ष भी विधायक के दबाव में लोक मंडई के आयोजन का एक लाख रुपए की राशि का नियम विरुद्ध भुगतान जनपद पंचायत के माध्यम से किए जाने का प्रकरण उजागर हुआ था। कांग्रेस सरकार के 4 वर्षों के शासन में डोंगरगांव विधायक पर रेत माफिया को बढ़ावा देने, निजी वाहन में सरकारी पैसे से डीजल डालने के साथ-साथ  स्वेच्छानुदान  राशि में गड़बड़ी करने, अपनी पत्नी को पांच लाख की राशि स्वेच्छानुदान के रूप में दिलवाने, ग्राम पंचायत तिलईरवार के निवासी किसान रामाधीन पटेल से विधायक के विवाद उपरांत उसके गुमशुदा हो जाने आदि कई प्रकार के आरोप लगते रहे हैं। जिनके बारे में विधायक को अपने क्षेत्र की जनता को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

भाजपा नेता मधुसूदन यादव ने डोंगरगांव क्षेत्र में विगत वर्षों में लोक मंडई के दौरान की गई विभिन्न घोषणाओं यथा कृषि मंत्री रविंद्र चौबे द्वारा क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय खोलने के संबंध में, मंत्री अनिला भेडिय़ा द्वारा क्षेत्र में 20 आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के संबंध में, विधायक द्वारा  नया विश्राम गृह निर्माण के संबंध में जो हवा हवाई घोषणाएं कर स्थानीय जनता को धोखा दिया गया है, उस पर भी अपना पक्ष रखने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news