राजनांदगांव

भारी वाहनों का दबाव, बायपास सडक़ निर्माण की सख्त जरूरत - नवीन
14-Feb-2023 4:27 PM
भारी वाहनों का दबाव, बायपास सडक़ निर्माण की सख्त जरूरत - नवीन

राजनांदगांव, 14 फरवरी। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य व प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष डुमेंद्र लोधी, जिला उपाध्यक्ष अनिल सिन्हा, जिला महासचिव अमित कुमार सिन्हा, बिट्टू अग्रवाल, शेखर यादव, सोम निषाद, कुनाल डोंगरे, गौतम सवांकर, त्रियांस, धमगेश्वर, हिमांशु बंसोड़, दिवाकर वाल्दे, प्रवीण वाल्दे ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

श्री अग्रवाल ने बताया कि  रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद कॉलेज से मंदिर रोड़ की सूरत ही बदल गई है, क्योंकि इस पैदल रोड़ पर भारी वाहन सरपट दौड़ रहे हैं। ऊपर से साल में दो बार नवरात्र पर्व का दबाव इसी रोड़ पर ही है। इसके बावजूद प्रशासन ने अब तक इसके कायाकल्प करने कोई प्रस्ताव ही तैयार नहीं किया है। ऐसे में हमेशा पब्लिक व वाहनों के दबाव में यह सडक़ पूरे तरीके से बदहाल हो चुकी है।

ज्ञात हो कि रेलवे क्रासिंग बंद होने के बाद से वाहनों कि आवाजाही सतबहिनी मंदिर रोड से मेला ग्राउंड, नीचे मंदिर, रणचंडी मंदिर होकर पुराना कॉलेज के पास निकल रही है। जबकि क्रासिंग बंद होने से पहले इस रोछ़ का उपयोग दर्शनार्थी पैदल आवाजाही के लिए करते थे, लेकिन अब सकरे सडक़ में बड़े-बड़े भारी वाहन दौड़ रहे है। मां बम्लेश्वरी देवी के पैदल व टू तथा फोर व्हीलर से आने वालें दर्शनार्थी इसी रोड़ का हमेशा उपयोग करते हैं। भारी वाहन चलने से रोड़ की दुर्दशा हो गई है। इसके बाद भी अब तक सडक़ की दशा को सुधारने पहल नहीं की गई है। भारी वाहनों को रोकने के लिए लोहे के एंगल लगाएं गए थे, लेकिन कुछ ही दिनों में इसे भी निकाल दिया गया।
अब सडक़ धूल के गुबार में है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news