राजनांदगांव

तीन दर्जन पंचायतों को सीएम ने दिए पौने दो करोड़
14-Feb-2023 4:28 PM
तीन दर्जन पंचायतों को सीएम ने दिए पौने दो करोड़

 फंड से गांवों में सुधरेंगे हालात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 फरवरी।
फरवरी के शुरुआती दिनों में जिला सहकारी बैंक द्वारा भर्रेगांव में आयोजित कराए गए किसान सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्र के तीन दर्जन ग्राम पंचायतों को पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा की थी। लंबे समय से फंड का इंतजार कर इन गांवों को राशि मिलने के बाद अब वहां विकास कामों की शुरूआत होने जा रही है। किसी गांव में भवन निर्माण कराया जाएगा, तो कहीं जर्जर हो चुके स्कूल की मरम्मत में राशि खर्च होगी।

प्रदेश सरकार से मिले फंड के उपयोग को लेकर ही सोमवार को जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने इन पंचायतों के सरपंच व सरपंच प्रतिनिधियों की एक बैठक ली। बैठक के दौरान राशि से कराए जाने वाले कामों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में राशि से ऐसे काम कराने पर जोर दिया गया। जिससे पूरे गांव को राहत मिल सकें।

बैठक के दौरान ही सरपंचों ने जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान का राशि दिलाने के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। बैठक में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान,  गोवर्धन देशमुख, रमेश खंडेलवाल, अंगेश्वर देशमुख, घनश्याम देवांगन, टिंकू साहू, रवि साहू, महेश्वर साहू, लक्ष्य चंद्राकर, अजय मारकंडे, मुकेश निर्मलकर, बलदेव साहू, दौलत साहू, शंकर देशलहरे सहित सभी 36 पंचायत के सरपंच मौजूद रहे।

करेंगे रोड और नाली निर्माण
भर्रेगांव किसान सम्मेलन के दौरान सीएम की घोषणा से मिलने वाले पांच लाख रुपए के फंड से ग्राम पंचायतों में कई तरह के काम कराए जाने है। इनमें सर्वाधिक सीसी रोड निर्माण व नाली निर्माण के कार्य होंगे। इसके अलावा गार्डन, व्यवसायिक परिसर का निर्माण भी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत फुलझर, कोपेडीह, अंजोरा, टेड़ेसरा, सांकरा, धीरी, ईरा, ठाकुरटोला, बोरी सहित कुल 36 पंचायतों को पांच-पांच लाख रुपए दिए गए हैं।

गांवों में होगा विकास
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में किसान और गांव रहें है। भर्रेगांव में मुख्यमंत्री ने 36 पंचायतों को पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषणा की थी। जिससे गांवों में विकास कार्य कराए जाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news