राजनांदगांव

भाजपा का सडक़ बचाओ प्रदर्शन ढकोसला- कोठारी
14-Feb-2023 4:30 PM
भाजपा का सडक़ बचाओ प्रदर्शन ढकोसला- कोठारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 फरवरी। राजनांदगांव विधानसभा में भाजपा के दिखावे की सडक़ बचाओ प्रदर्शन की नौटंकी को ढकोसला करार देकर कटाक्ष करते जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने कहा कि 15 वर्षीय सत्ता के मद में चूर भाजपा नेतृत्व ने जिस प्रकार से राजनांदगांव विधानसभा की चौतरफा दुर्गति की थी। जिसका खमियाजा आज भी जनता भुगतने को विवश है।

भाजपाई अपने उन कृत्यों पर आत्मचिंतन करे जो जनहित से परे स्वहित की चाह में  गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को विकास का मॉडल बताने वाले भाजपाई विधायक  डॉ. रमन सिंह उनके सुपुत्र पूर्व सांसद अभिषेक सिंह पूर्व सांसद मधुसूदन यादव आदि लोगों ने अपने जनप्रतिनिधि होने का उचित दायित्व निर्वहन नहीं किए और तो और जिस प्रकार से पूर्व मुख्यमंत्री के जिला मुख्यालय में मोहारा पुल का निर्माण कर आम जनता के जीवन को जोखिम में डालने वाले निर्माण कार्य जो एक बारिश में ही धराशाही हो गया था, उस निर्माण के कर्ताधर्ता विकास के बारे में बात न करें।

श्री कोठारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भेंट मुलाकात कर सौगात दे रहे हैं, उसी तारतम्य में सुरगी भेंट-मुलाकात में सुरगी से हल्दी तक के सडक़ के लिए 18 करोड़ 10 लाख 75 हजार की राशि की घोषणा किए। जिसका प्राक्कलन बनकर प्रशासकीय स्वीकृति हेतु कार्य प्रारंभ हो गया है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के इस ऐतिहासिक जनहितकारी कार्य में झूठा श्रेय लेने के लिए भाजपाई सडक़ बचाओ जैसे स्तरहीन राजनीति करने पर उतारू हो गए हैं, और उनके इस धरना प्रदर्शन में जिन्होंने जनता के हितों को ध्यान में रखकर अपने पद के मद में चूर रहे हैं, उनके शामिल होने से यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा को आम जनता से कोई सरोकार नहीं है और वह चुनावी मौसम के आते ही अपने घडय़ाली आंसू बहाकर अपने खोई अस्तित्व को बचाने का असफल प्रयास कर रहे हैं।

जिलाध्यक्ष कोठारी ने सीधे शब्दों में कहा कि जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी और मु_ीभर भाजपाइयों की प्रदर्शन से आम जनता भली-भांति परिचित है ।
और तो और क्षेत्र की जनता प्रसन्न होकर सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार को सडक़ निर्माण के लिए तीव्र प्राक्कलन सहित कार्ययोजना बनाने के लिए आभार व्यक्त किए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news