राजनांदगांव

बॉस्केटबॉल खिलाड़ी शांति और शबनम का चयन
14-Feb-2023 4:35 PM
बॉस्केटबॉल खिलाड़ी शांति और शबनम का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 फरव
री। भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव की आवासीय योजना में ट्रेनिंग प्राप्त आदिवासी क्षेत्र पत्थल  गांव की बास्केटबॉल खिलाड़ी शांति खाखा एवं  पेटला, सीतापुर, सरगुजा की शबनम एक्का का चयन खेल कोटे से दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर में साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की बालिका बास्केटबॉल खिलाडिय़ों शांति खाखा एवं शबनम एक्का का चयन दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर में खेल कोटे से हो गया है। शांति खाखा जशपुर जिले के पत्थल गांव की है एवं शबनम एक्का सरगुजा जिले के सितापुर ब्लाक के गांव पेटला की निवासी हैं।

भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव के अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव एवं उनकी पत्नी कालवा राधा राव विगत कई वर्षों से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों एवं वनांचल के रॉ टेलेंट को खोजकर तराशने का कार्य कर रहे हैं। वे इन क्षेत्रों में जाकर लगातार रॉ टेलेंट को खोजकर लाते हैं और उन्हें  यूगांतर पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के सहयोग से वैज्ञानिक ढंग से सिस्टेमेटिक ट्रेनिंग प्रदान करते हैं। उनमें की बालिका खिलाडिय़ों को वे स्वयं के खर्च पर अपने घर में भी रखकर नि:शुल्क ट्रेनिंग सहित सभी सुविधाएं मुहैया कराते है और जब वे भारतीय खेल प्राधिकरण के सिलेक्शन के नाम पूर्ण कर लेते हैं। वे उन्हें ट्रायल्स दिलवाकर उन्हें साई की योजना में शामिल करवा देते हैं। इन खिलाडिय़ों की पढ़ाई का व्यय  दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव एवं युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव द्वारा किया जाता है। इस प्रकार चयनित कई खिलाड़ी शुरूआत में इन्हीं स्कूलों के हॉस्टल में रहते हैं एवं नियमित अभ्यास के लिए दिग्विजय स्टेडियम स्थित साई के सेंटर में आतें है। इन्हें साई द्वारा एवं कालवा राजेश्वर राव एवं राधा राव द्वारा खेल उपकरणए जूते एवं नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news