राजनांदगांव

एक दिन का अवकाश लेकर हड़ताल पर रहे मेडिकल कॉलेज - जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी
15-Feb-2023 1:16 PM
एक दिन का अवकाश लेकर हड़ताल पर रहे मेडिकल कॉलेज - जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी

धरना देकर मांग नहीं पूरी होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 फरवरी।
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने बुधवार को संयुक्त रूप से विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। एक दिनी धरना के लिए 400 से ज्यादा कर्मचारियों ने अवकाश लिया। मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की चेतावनी दी है। 24 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा रायपुर समेत जिला मुख्यालयों में धरना और प्रदर्शन किया गया। एक दिनी हड़ताल से दोनों अस्पतालों में मरीजों को परेशानी हुई। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष पीसी जेम्स ने बताया कि लंबे समय से स्वास्थ्य कर्मियों की बुनियादी मांगें पूरी नहीं हुई है। जिसके चलते कर्मियों को आज एक दिन के लिए हड़ताल में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज और एमसीएच में क्रमश: 70 और 76 स्टाफ नर्सेस कार्यरत हैं। वहीं लैब टेक्निशियन, वार्ड ब्वाय, सोनोग्राफी  विभाग के कर्मियों ने भी आज अवकाश लेकर धरना दिया। मेडिकल कॉलेज में 250 और जिला अस्पताल के 150 कर्मियों ने हड़ताल में शामिल होकर सरकार  से मांग पूरी करने के लिए धरना दिया। इधर जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में हड़ताल का असर मरीजों की सेहत पर पड़ा। हड़ताल से व्याप्त समस्या के संबंध में सीएमएचओ डॉ. एके बसोड ने 'छत्तीसगढ़’ से कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मरीजों की सेहत और अन्य स्वास्थ्यगत सुविधाओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन और सभी बीएमओ वैकल्पिक इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं एमसीएच के सुप्रीटेंडेंट प्रदीप बेक ने मेडिकल स्टुडेंट से मदद लेने की बात कही। इस बीच जिला प्रशासन को स्वास्थ्यकर्मियों ने धरना प्रदर्शन के बीच ज्ञापन सौंपा। डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे को अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन कर्मियों द्वारा दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news