राजनांदगांव

निर्दलीय जिपं सदस्य विप्लव का निर्वाचन शून्य, भाजपा अब भी बहुमत में
15-Feb-2023 1:33 PM
निर्दलीय जिपं सदस्य विप्लव का निर्वाचन शून्य, भाजपा अब भी बहुमत में

खुलेआम खरीददार न मिलने के बयान के आधार पर पंचायत संचालनालय की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 फरवरी।
जिला पंचायत के निर्दलीय सदस्य विप्लव साहू (चूरनदास) का निर्वाचन राज्य पंचायत संचालनालय ने शून्य घोषित कर दिया। संचालनालय के इस आशय के आदेश जारी होते ही  राजनीतिक पार्टियों में खलबली मच गई। विप्लव साहू ने जीत के बाद खुलेआम कांग्रेस द्वारा उन्हें खरीदी में नाकाम होने को लेकर वाट्सअप में मैसेज लिखा था। हालांकि संचालनालय ने इस चैट के आधार पर कार्रवाई नहीं की है, बल्कि विप्लव साहू द्वारा नामांकन के दौरान प्रस्तुत किए गए हलफनामा में जमीन पर अतिक्रमण की जानकारी नहीं दी थी, जिसे आधार बनाकर कांग्रेस नेता और उस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता दयालु वर्मा ने पंचायत संचालनालय में याचिका दायर की थी। जिसकी सुनवाई के बाद निर्वाचन शून्य घोषित करने का आदेश जारी किया गया है। 

इधर कांग्रेस नेता शाहिद भाई व इस मामले के अधिवक्ता रूपेश दुबे ने  याचिकाकर्ता दयालू वर्मा के साथ पत्रकारवार्ता में विप्लव साहू के निर्वाचन को शून्य घोषित करने के संंबंध में विस्तृत जानकारी दी। साल 2017 से खैरागढ़ क्षेत्र के खसरा क्रमांक 333 के रकबे 15.613 वर्ग मीटर में विप्लव साहू पर अतिक्रमण करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि यदि नामांकन में साहू उक्त विवरण को प्रस्तुत करते तो वह चुनाव लडऩे योग्य नहीं होते। लिहाजा उन्होंने अतिक्रमण की बात का नामांकन में उल्लेख नहीं किया। उन्होंने हलफनामे में इस कालम को खाली छोड़ दिया। गलत जानकारी छुपाकर चुनाव लडऩे के मामले में याचिकाकर्ता ने शिकायत की और  संचालनालय ने आरोपों को सही ठहराते हुए निर्वाचन को शून्य घोषित कर दिया। 

इस बीच निर्दलीय सदस्य विप्लव साहू को भाजपा का समर्थन मिला हुआ है। उनके निर्वाचन शून्य होने के बावजूद भाजपा की जिला पंचायत में राजनीतिक सेहत में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अविभाजित जिले में कुल 24 सीटें हैं। जिसमें भाजपा और कांग्रेस के 11-11 सदस्य चुनकर आए हैं। इस दौरान भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़े एक प्रत्याशी ने अपनी पार्टी को समर्थन दे दिया। जिससे भाजपा 12 और कांग्रेस 11 की स्थिति में रही। 

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव में विप्लव साहू ने भाजपा का साथ दिया और सदस्यों की वोटिंग में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू को 14 और विक्रांत सिंह को 13 मत मिले। वोट संख्या के लिहाज से निर्वाचन शून्य होने के बाद भी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की कुर्सी सुरक्षित है। इस संबंध में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने च्छत्तीसगढ़’ से कहा कि भाजपा की स्थिति पर इस निर्णय का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कांग्रेस सिर्फ इस मामले को लेकर राजनीति कर रही है। उधर विप्लव साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। संचालनालय ने एकतरफा फैसला दिया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news