राजनांदगांव

हॉकी: राउरकेला और कपूरथला सेफा में पहुंची
15-Feb-2023 2:40 PM
हॉकी: राउरकेला और कपूरथला सेफा में पहुंची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 फरवरी।
सेल अकादमी राउरकेला ने कस्टम पुणे को 2 के मुकाबले 4 गोल से पराजित कर सेमीफाईनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया, वहीं दूसरे मुकाबले में आरसीएफ कपूरथला को एनसीआर इलाहाबाद को 4-2 गोल से पराजित कर सेमीफाईनल में अपनी जगह बनाई।

दिग्विजय स्टेडियम समिति व आयोजन समिति के द्वारा अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के सातवें दिन खेला गया क्वार्टर फाइनल मैच में सेल अकादमी राउरकेला ने कस्टम पुणे को 2 गोल के मुकाबले 4 गोल पराजित कर सेमीफाईनल राउंड में अपनी जगह बना ली। सेल अकादमी राउरकेला के अनमोल एक्का ने मैच के 10वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर शून्य के मुकाबले 1 गोल से अपनी टीम को बढ़त दिलाई। जिसके एवज में कस्टम पुणे के अनिकेत गौरव ने मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-1 गोल की बराबरी पर ला दिया।

सेल अकादमी राउरकेला को मैच के 24वें मिनट में पुन: पेनाल्टी कार्नर मिला। जिसे केरोबिन लकरा ने गोल कर राऊलकेला को 1-2 गोल से बढ़त दिलाई। दोनों की टीमों के बीच बेहद रोमांचकारी मैच दर्शकों को देखने को मिला। जिसमें मैच के 28वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर मिला, जिसे वेंकटेश कैनचे ने गोल मे तब्दील कर 2-2 गोल की बराबरी पर मैच ला खड़ा किया। सेल अकादमी राउरकेला के जर्सी नंबर 13 केरोबिन लकरा ने लगातार 2 गोल कर अपनी टीम को सेमीफाईनल में प्रवेश दिलाया।

दूसरा क्वार्टर फाईनल मैच में आरसीएफ कपूरथला ने एनसीआर इलाहाबाद को 2-4 गोल से पराजित कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। आरसीएफ ने मैच के 17वें मिनट में जर्सी अमीत कुमार ने गोल कर अपनी टीम को 0 के मुकाबले 1 गोल से बढ़त बनाई रखी। जिसके एवज मेें एनसीआर इलाहबाद ने मैच 27वें मिनट मे गोल कर 1-1 बराबरी पर ला दिया।

आरसीएफ कपूरथला ने अपने खेल का प्रदर्शन कर मैच के 30वें 40वें मिनट में सुमित और टीम के कप्तान गुरप्रित सिंह ने गोल कर किया। 3 के मुकाबले 1 गोल की बढ़त बना रखी थी। एनसीआर इलाहबाद मैच 48वें मिनट मेें गोल कर 3-2 पर ला खड़ा किया। आरसीएफ कपूरथला ने मैच के 52वें मिनट में गोल कर 2 के मुकाबले 4 गोल से जीत दर्ज कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।

खेले पहले मैच में राजेश जैन द्वारा प्रदत्त मैन-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार पहले मैच में सेल अकादमी राउरकेला के कैरोबिन लकरा को व दूसरे मैच में आरसीएफ कपूरथला सुखप्रित सिंह को कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा 1500-1500 रुपए की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news