राजनांदगांव

हंसी-ठिठोली के बीच सामाजिक संदेश दिया नाचा कलाकारों ने
15-Feb-2023 2:52 PM
हंसी-ठिठोली के बीच सामाजिक संदेश दिया नाचा कलाकारों ने

पहले दिन सियान बिना ध्यान, गांव के अड़हा परिवार और गरीब बाप के अनपढ़ बेटी का मंचन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 फरवरी।
आदिवासी लोककला अकादमी रायपुर, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद्,  संस्कृति विभाग  छत्तीसगढ़ शासन ओर से तीन दिवसीय नाचा समारोह की शुरूआत मंगलवार शाम त्रिवेणी परिसर स्थित मंच शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के पीछे हुई। दिग्विजय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर और रजिस्ट्रार दीपक परगनिहा तथा नाचा प्रमुख तकेश ठाकुर, नरोत्तम साहू और मोहन साहू ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान बड़ी तादाद में दर्शकों के बीच तीन नाट्य प्रस्तुतियां हुई। इन तीनों प्रस्तुतियों हंसी-ठिठोली के बीच गंभीर सामाजिक संदेश छिपा हुआ था, जिसे दर्शकों ने बेहद सराहा।

दिग्विजय कॉलेज और नगर निगम राजनांदगांव के सहयोग से आयोजित समारोह की शुरूआत आदिवासी लोककला अकादमी के अध्यक्ष नवल शुक्ल ने स्वागत भाषण में आयोजन पर रोशनी डाली।  
जय रानी मां अजय माला नाचा परिवार ग्राम भरीटोला कसावही चारामा उत्तर बस्तर कांकेर ने यहां भाई-भाई में होने वाले बंटवारे पर आधारित सियान बिना ध्यान की मंचीय प्रस्तुति दी। नाचा परिवार के प्रमुख तकेश ठाकुर ने बताया कि उनका उद्देश्य प्रहसन के माध्यम से सामाजिक विषमताओं पर चोट करना है। इस नाटक में परिवार के टूटने की परिस्थिति और इस सामाजिक बुराई का समाधान दिखाने का प्रयास किया गया।

जय रानी मां अजय माला नाचा परिवार ग्राम भरीटोला कसावहीं चारामा उत्तर बस्तर कांकेर ने यहां भाई-भाई में होने वाले बंटवारे पर आधारित श्सियान बिना ध्यानश् की मंचीय प्रस्तुति दी। नाचा  परिवार  के  प्रमुख  तकेश  ठाकुर  ने  बताया  कि  उनका उद्देश्य प्रहसन के माध्यम से सामाजिक विषमताओं पर चोट करना है। इस नाटक में परिवार के टूटने की परिस्थिति और इस सामाजिक बुराई का समाधान दिखाने का प्रयास किया गया। इस नाट्य मंचन में  मैनेजर व बैंजो वादक तकेश ठाकुर, गायक व हारमोनियम विशंभर निषाद, तबला यमुना प्रसाद यादव, शहनाई उमेंद्र राम टांडिया, नाल संजय दर्रो, झुमका नीलू कोर्राम, जनानी सत्ते सिंह नरेटी (दाई), जोकर किशोर सिन्हा (संचालक), जोकर केशव साहू (भाई), डांसर गोवर्धन निषाद (भाभी), डांसर नरेश कोटपरिहा (छोटी बहू),  डांसर नारद ठाकुर और सुकचंद मरकाम (ददा) ने अपनी-अपनी भूमिकाओं से दर्शकों को खूब गुदगुदाया।

जय मां चंडी छत्तीसगढ़ नाचा पार्टी ग्राम बिरकोनी गोपालपुर जिला महासमुंद ने गम्मत के माध्यम से जन जागरण के उद्देश्य से यहां गांव के अड़हा परिवार की हंसी.मजाक से भरपूर प्रस्तुति दी। इसमें ग्रामीण जनजीवन की झलक के साथ सामाजिक बुराइयों को जड़ से खत्म करने पर जोर था।

देर रात तक चले इस आयोजन में रिटायर डिप्टी कलेक्टर राकेश इंदुभूषण ठाकुर,  पूर्व लोकपाल अमलेन्दु हाजरा और शिवनाथ मैत्रीय समिति के अध्यक्ष डॉ. डीसी जैन सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news