राजनांदगांव

मुख्यमंत्री की घोषणा से प्रत्येक पंचायत को मिले 5-5 लाख - कांग्रेस
15-Feb-2023 3:45 PM
मुख्यमंत्री की घोषणा से प्रत्येक पंचायत  को मिले 5-5 लाख - कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 फरवरी।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान के नेतृत्व में राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के 39 पंचायतों के सरपंच एवं प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से मिलकर विगत 2 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक पंचायतों के लिए पांच 5-5 रुपए लाख की घोषणा की गई है, उन कार्यों के तत्काल क्रियान्वयन के लिए मुलाकात कर प्राथमिकता के आधार पर कार्यों की सूची नवाज के लेटर पैड पर प्रस्तुत की है, जिस पर जिलाधीश ने अविलंब कार्रवाई करने की बात कही है। नवाज के इस तत्कालिक पहल पर क्षेत्र के पूरे पंचायतों एवं ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है । 

सूची अनुसार ग्राम पंचायत फुलझर वार्ड क्र. 4 सीसी रोड एवं नाली निर्माण, कोपेडीह वार्ड क्र.11 सीसी रोड निर्माण, अंजोरा सीसी रोड निर्माण, टेडेसरा यात्री प्रतीक्षालय, सांकरा सेट निर्माण, धीरी तार फेंसिंग, किचन गार्डन एवं प्रयोगशाला कक्ष, ईरा वार्ड 3 सीसी रोड निर्माण, आ.भाठापारा सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण, ठाकुरटोला मंच निर्माण एवं नाली निर्माण, बोरी वार्ड 2, 3 सीसी रोड निर्माण, गातापार सोनकर समाज सामुदायिक भवन, लिटिया व्यावसायिक परिसर, बम्हनी वार्ड क्र. 6 सीसी रोड निर्माण, धनगांव वार्ड क्र. 2 सीसी रोड निर्माण, इंदामरा वार्ड क्र. 4 सीसी रोड निर्माण, बरगा वार्ड क्र. 1, 6 सीसी रोड निर्माण, भानपुरी सेवा सहकारी समिति भानपुरी में आहता निर्माण, धर्मापुर आश्रित ग्राम बरगाही पचरीकरण निर्माण, भंवरमरा आबादीपारा में सीसी रोड निर्माण, रानीतराई सीसी रोड निर्माण, भोथीपारखुर्द से मुक्तिधाम तक सीसी रोड निर्माण, धामनसरा वार्ड क्र., 9, 16 सीसी रोड निर्माण, जंगलेसर निषाद समाज सामुदायिक भवन, रवेली शीतला मंदिर आहता निर्माण, मोखला वार्ड क्र. 15, 17 नाली निर्माण, सोमनी मुक्तिधाम प्रतीक्षाल ककरेल सतनाम भवन में आहता निर्माण, ठेकवा वार्ड क्र. 1, 7 नाली निर्माण, गौठान में नाली निर्माण, डोडिया शीतला मंदिर अतिरिक्त कक्ष निर्माण, महराजपुर आश्रित ग्राम भोथीपार  कला जैतखाम के पास कांक्रीटीकरण एवं आहता निर्माण, आरला अश्रित ग्राम बुचीभरदा साहू समाज सामुदायिक भवन आतरिक कक्ष, पार्रीकला ओपन जिम एवं अम्बेडकर भवन, इंदावानी वार्ड क्र. 10 सीसी रोड निर्माण, बैगाटोला नाली निर्माण, खपरी मुक्तिधाम के पास नाली निर्माण, भर्रेगांव निषाद समाज सामुदायिक, भवन में आहता निर्माण, डुमरीडीह नाली निर्माण, महरूम खुर्द सीसी रोड निर्माण का कार्य कराया जाना है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news