राजनांदगांव

कलेक्टर ने लोगों की सुनी शिकायतें
15-Feb-2023 4:14 PM
कलेक्टर ने लोगों की सुनी शिकायतें

दिव्यांग चंद्रेश को दिया बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसाइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 फरवरी।
कलेक्टर डोमन सिंह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनचौपाल में आए लोगों की मांगों, शिकायतों एवं समस्याओं को सुना।
कलेक्टर सिंह ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम लिटिया से आए दिव्यांग चंद्रेश मारकण्डेय ने बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसाइकिल के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते मोटराईज्ड ट्रायसाइकिल  प्रदान किया।  चंद्रेश ने मोटराईज्ड ट्रायसाइकिल मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि अब उन्हें आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी। जनचौपाल में लगभग 43 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनचौपाल में लखोली निवासी रूखमणी यादव एवं विशाल यादव ने निवासरत भूमि एवं मकान का पट्टा प्रदान के लिए आवेदन दिया। सरपंच ने फरहद चौक का सीमांकन कराने आवेदन दिया। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम छुईखदान निवासी महेश कुमार साहू ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण दिलाने, शंकरपुर निवासी भुनेश्वरी रामटेके ने आबादी पट्टा प्रदान कराने, सतनाम सेवा समिति ग्राम अचानकपुर भाठापारा द्वारा बंद सतनाम भवन एवं मंच निर्माण कार्य को शुरू करने आवेदन दिया। ग्राम चैतुखपरी के भागचंद निषाद ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने आवेदन किया। जनचौपाल में कलेक्टर ने नागरिकों से भेंटकर उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही उन्हें निराकृत करने का आश्वासन दिया है।

कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी विकासखंडों में एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, सीएमओ द्वारा जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news