राजनांदगांव

ठेकेदार से रुपए की मांग और मारपीट के आरोप में घिरे कांग्रेसी नेता तरूण
16-Feb-2023 11:54 AM
ठेकेदार से रुपए की मांग और मारपीट के आरोप में घिरे कांग्रेसी नेता तरूण

   डोंगरगांव ठेकेदार की शिकायत पर मामला दर्ज   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 फरवरी।
छुरिया के कांग्रेसी नेता तरूण सिन्हा एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार एक ठेकेदार ने मारपीट करने और रुपए मांगने का आरोप लगाते पुलिस में मामला दर्ज कराया है। डोंगरगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है। ठेकेदार ने अपने बेटे के साथ हुए हिंसक रवैये को लेकर पुलिस से कांग्रेसी नेता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

मिली जानकारी के मुताबिक चिचोला के रहने वाले ठेकेदार सैय्यद फरीब ने पुलिस में शिकायत करते आरोप लगाया है कि कांग्रेसी नेता द्वारा बीजेपार-केरेगांव के बीच पुल निर्माण के काम के एवज में रुपए की मांग की। सोमवार को कांग्रेसी नेता तरूण सिन्हा अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और उसने मजदूरों के साथ गाली-गलौज करते ठेकेदार को जमकर धमकाया। इस पर वहां काम कर रहे मजदूर डर की वजह से भाग गए। बाद में तरूण सिन्हा ने अपने मोबाइल से ठेकेदार को रुपए देने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर काम नहीं होने की धमकी भी दी। 

शिकायतकर्ता ठेकेदार का दावा है कि 13 फरवरी को केरेगांव और बादराटोला रोड पर तरूण ने उसके बेटे आदिल का रास्ता रोका और उसके साथ मारपीट की।  इधर दोनों के बीच हुई बातचीत का वीडियो क्लीप भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ठेकेदार का दावा है कि घटना की कुछ गतिविधियां मौके पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई और उसका आडियो और वीडियो भी बतौर सबूत मौजूद है।

गौरतलब है कि छुरिया के कांग्रेसी नेता तरूण सिन्हा पहले भी कई विवादों में घिरे रहे हैं। उन पर क्षेत्र में गैरवाजिब तरीके से प्रशासनिक कामकाज और राजनीतिक क्षेत्रों में दखल देने का आरोप भी लगता रहा है। यही कारण है कि छुरिया क्षेत्र में तरूण सिन्हा अक्सर विवादों के जद में रहते हैं। इस संंबंध में ‘छत्तीसगढ़’ से श्री सिन्हा ने कहा कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है। जल्द ही वह इस पूरे मामले को लेकर अपना पक्ष सार्वजनिक रूप से रखेंगे। उन पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news