राजनांदगांव

10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 170 परीक्षा केंद्र
16-Feb-2023 12:01 PM
10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 170 परीक्षा केंद्र

उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 फरवरी।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई। जिले में दोनों बोर्ड परीक्षा के लिए 170 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मार्च में शुरू हो रही वार्षिक परीक्षा के लिए 419 केंद्राध्यक्षों को केंद्रों की जवाबदारी सौंप दी गई है। 15 फरवरी से 21 फरवरी तक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण शुरू हो गया है।

21 फरवरी तक यह कार्य पूर्ण हो जाएगा। इस साल दो नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसके चलते  2022 में 168 परीक्षा केंद्रों की तुलना में 170 केंद्रों में अब परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिका के वितरण के लिए स्टेट हाईस्कूल को सेंटर बनाया गया है। जिसमें अविभाजित राजनांदगांव के सभी 9 ब्लॉकों  के केंद्राध्यक्षों को उत्तर पुस्तिका दी जा रही है।

नक्सल क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर पुस्तिका पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। मोहला-मानपुर के अलावा अन्य नक्सल क्षेत्रों के थानों में उत्तर पुस्तिकाएं जमा होगी। बताया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षा महकमे ने व्यापक तैयारी की है। उडऩदस्ते में शिक्षा के अलावा गैर शिक्षा विभाग के अफसरों को भी जिला और ब्लॉक स्तर पर गठन किया जाएगा। नकल रोकने के लिए भी प्रशासन ने आला अफसरों को कड़े निर्देश दिए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news