राजनांदगांव

यूको बैंक के खाताधारक का एक लाख पार
16-Feb-2023 12:55 PM
यूको बैंक के खाताधारक का एक लाख पार

यूपीआई के जरिये दो किस्तों में ठगी का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 फरवरी।
शहर के कैलाश नगर की रहने वाली एक युवती के खाते से एक लाख रुपए ऑनलाईन ठगी का मामला सामने आया है। कोतवाली  पुलिस शिकायत के बाद मामले की जांच कर रही है। कैलाश नगर निवासी 18 वर्षीय श्रुति जैन ने पूरे मामले को लेकर पुलिस से लिखित शिकायत कर जांच की मांग की है।

मिली जानकारी के मुताबिक 2 फरवरी को श्रुति जैन के मोबाइल में एक अज्ञात कॉलर ने वाट्सअप नंबर पर लिंक भेजा, जिसे टच करने के बाद दो किस्तों में यूपीआई के जरिये 99 हजार 904 रुपए उनके खाते से कट गया। मोबाईल में मैसेज आने के बाद उसे ऑनलाईन ठगी होने का अहसास हुआ।

श्रुति जैन के स्थानीय यूको बैंक में खाता संचालित है। अज्ञात कॉलर ने दो फरवरी को दो किस्तों में क्रमश: 49951 व 49953 रुपए आहरित कर लिए। इस मामले में श्रुति ने यूको बैंक शाखा में जाकर भी शिकायत दर्ज कराई है। शहर में पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रशासन और बैंकिंग संस्थाओं की ओर से लोगों को बार-बार अनजान नंबरों  को नजर अदंाज करने की भी सीख दी जा रही है, लेकिन लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news