राजनांदगांव

मुझ पर लगे लेनदेन के आरोप झूठे - तरूण
16-Feb-2023 1:58 PM
मुझ पर लगे लेनदेन के आरोप झूठे - तरूण

राजनीतिक साजिश के चलते की जा रही बदनामी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 फरवरी।
छुरिया के विवादित नेता तरूण सिन्हा ने एक ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य के एवज में रुपए मांगने के आरोपों को राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताते कहा कि उन पर लगे आरोप पूरी तरह से झूठे हैं। लेनदेन का आरोप लगाने वाले के विरूद्ध उन्होंने भी पुलिस मे मामला दर्ज कराया है।

गुरुवार को अपने ऊपर लगे आरोपों के संंबंध में प्रेसवार्ता में श्री सिन्हा ने कहा कि आरोप लगाने वाले व्यक्ति  ठेकेदार सैय्यद फरीब और उनके बेटे आदिल ने राजनीतिक षडयंत्र के तहत आरोप लगाए हैं। जिसका जवाब देने के लिए उन्होंने मीडिया के समक्ष उपस्थित होना जरूरी समझा। सिन्हा का दावा है कि एक कार्यक्रम से लौटने के दौरान ठेकेदार द्वारा गाली-गलौज की गई थी। जिसका विरोध करने के लिए रास्ते में रोककर उससे बातचीत की गई। उस दौरान उनके साथ कुछ साथी भी मौजूद थे। सिन्हा ने यह भी आरोप लगाया क डोंगरगांव विधानसभा के रहने वाले उक्त ठेकेदार को छुरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

उक्त तमाम चीजें यह परिलक्षित करती है कि उनके विरूद्ध एक साजिश की जा रही है। सिन्हा ने कहा कि मारपीट और रुपए मांगे जाने के आरोपों  को वह सिरे से खारिज करते हैं। उन्होंने भी डोंगरगांव पुलिस से ठेकेदार के विरूद्ध शिकायत की है। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में कतिपय लोग उनको बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news