राजनांदगांव

सीएम से न मिलने देने पर भाजयुमो अध्यक्ष समेत दर्जनभर ने किया प्रदर्शन
16-Feb-2023 1:59 PM
सीएम से न मिलने देने पर भाजयुमो अध्यक्ष समेत दर्जनभर ने किया प्रदर्शन

कार्यक्रम में खलल पैदा करने के आरोप में डोंगरगांव थाना भेजे गए
‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
राजनांदगांव, 16 फरवरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शहर विकास के कुछ विषयों पर चर्चा करने के लिए अड़े प्रदर्शनकारी भाजयुमो पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शहर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने से पहले दिग्विजय कॉलेज रोड़ में भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह और अन्य पदाधिकारी प्रदर्शन में उतर आए। पुलिस ने एहतियातन सभी को हिरासत में लिया।

बताया जा रहा है कि सभी आरोपियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में खलल डालने की कोशिश में सभी को हिरासत में लेकर डोंगरगांव थाना पहुंचाया। सीएसपी अमित पटेल समेत अन्य पुलिस अफसरों ने प्रदर्शनकारियों को समझाईश भी दी। भाजयुमो अध्यक्ष  तीन माह पूर्व भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के लिए की गई घोषणाओं को पूरा करने और बूढ़ासागर में हुए भ्रष्टाचार की जांच समेत अन्य विषयों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा जाहिर की, लेकिन पुलिस ने प्रोटोकॉल का हवाला देकर मुलाकात नहीं होने की जानकारी दी।

इस बात से नाराज होकर भाजयुमो अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वहां मौजूद जवानों ने तत्काल प्रदर्शनकारियों को एक वाहन में सवार कर सीधे डोंगरगांव थाना भेज दिया। इस संबंध में भाजयुमो अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह का कहना है कि शहर विकास के आवश्यक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए समय मांग रहे थे, लेकिन पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया है। इसका विरोध आगे भी किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में भाजयुमो प्रदेश मंत्री आलोक श्रोती, प्रखर श्रीवास्तव, गोलू सूर्यवंशी, सज्जन सिंह ठाकुर, करण कश्यप, सुमित भाटिया समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news