राजनांदगांव

मुख्यमंत्री मितान योजना का हितग्राहियों को मिल रहा लाभ
16-Feb-2023 3:26 PM
मुख्यमंत्री मितान योजना का  हितग्राहियों को मिल रहा लाभ

 मितान अब तक 35सौ प्रमाण पत्र और लाईसेंस बनाकर किए वितरण 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 फरवरी।
छत्तीसगढ़ सरकार की जन कल्याणकारी योजना के तहत 14545 में फोन करने पर मितान की टीम घर बैठे जन्म, मृत्यु, शादी प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमाण पत्र, आय, निवास प्रमाण पत्र, गोमास्ता लाइसेंस, बच्चों का आधार कार्ड, भूमि उपयोग की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। जिसके तहत राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्र में अब तक 3500  से अधिक प्रमाण पत्र बनाकर मितान के माध्यम से हितग्राहियों के घर तक पहुंचाया गया। जिससे लाभ लेकर हितग्राही प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं।

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत 14545 पर फोन करने पर मितान घर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज लेकर प्रमाण पत्र बनाकर घर तक पहुंचा रहे हैं, अब तक 3 हजार 5 सौ से अधिक प्रमाण पत्र निगम सीमाक्षेत्र में मितान के माध्यम से हितग्राहियों के घर तक पहुंचाया गया है। जिनमें 0 से 5 वर्ष तक के 852 बच्चों का आधार कार्ड बनाकर पहुंचाया गया है, आधार कार्ड में 98 मोबाईल नंबर अपडेट किया गया है। इसी प्रकार 976 जन्म प्रमाण पत्र, 3 जन्म प्रमाण पत्र सुधार, 331 मृत्यु प्रमाण पत्र, 211 निवास प्रमाण पत्र, 451 आय प्रमाण पत्र, 189 विवाह प्रमाण पत्र, 2 विवाह प्रमाण पत्र सुधार, 188 अन्य पिछडा वर्ग प्रमाण पत्र, 48 अनुसूचित जातिजन जाति प्रमाण पत्र, 5 पेन कार्ड एवं 145 गोमास्ता लायसेंस बनाकर मितान के माध्यम से घर तक पहुचाया गया है। मितान योजना का घर बैठे लाभ लेकर लाभार्थी योजना की सराहना कर रहे हैं।

महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ लोग घर बैठे ले रहे है और आवश्यक प्रमाण पत्र जैसे जन्म, मृत्यु, विवाह, आय, जाति, गोमास्ता लायसेंस, आदि बन कर उनके घर तक पहुंच रहे हैं। इसी प्रकार मितान योजना के तहत बच्चों के आधार कार्ड बनाने की योजना को भी शामिल की गयी है। जिसका लाभ भी लोगों को घर बैठे मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच कि प्रदेश घर व्यक्ति को हर योजना का लाभ घर बैठे मिले। उनकी सोच का प्रतिफल हर व्यक्ति को मिल रहा है। उन्होंने 14545 नम्बर पर कॉल करके घर बैठकर मितान योजना का लाभ लेने की अपील की है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news