राजनांदगांव

कल महाशिवरात्रि पर मंदिरों में होगी ओम नम: शिवाय की गूंज
17-Feb-2023 1:23 PM
कल महाशिवरात्रि पर मंदिरों में होगी ओम नम: शिवाय की गूंज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 फरवरी।
महाशिवरात्रि पर्व पर कल शनिवार को मंदिरों में ओम नम: शिवाय की गंूज सुनाई देगी। महाशिवरात्रि  पर भगवान भोलेनाथ की जयघोष के साथ ही घंटियों की आवाज से मंदिरों में भक्तिमय माहौल रहेगा। इधर मंदिर समिति के पदाधिकारी भी कल 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं। मंदिरों में साफ-सफाई, रंग-रोगन समेत अन्य तैयारियां जारी है।

महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ की आशंका को देखते मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा व्यवस्था बनाए रखने तैयारियां की जा रही है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर भी मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा समझाईश और सूचना जारी करने की तैयारी है।

महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोलेनाथ को दूध, बेलपत्र समेत अन्य पूजन सामग्रियां अर्पित कर पूजा-अर्चना की जाएगी। भगवान शिव की आराधना के लिए महिलाओं से लेकर हर तबके के लोग जल, धतूरे और फल-फूल, दूध अर्पित करेंगे। इसके अलावा श्रद्धालुओं द्वारा व्रत रखकर घर परिवार की खुशहाली की कामना करेंगे। इधर शहर के मां पाताल भैरवी मंदिर, मां शीतला मंदिर, भरकापारा स्थित मंदिर समेत शहर के अलग-अलग हिस्सों के मंदिरों में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ ही भक्तिमय माहौल बने रहने की संभावना है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news