राजनांदगांव

राज्य में युवाओं को रोजगार के अवसर के लिए चल रहे कार्यक्रम-भूपेश
17-Feb-2023 3:03 PM
राज्य में युवाओं को रोजगार के अवसर के लिए चल रहे कार्यक्रम-भूपेश

दिग्विजय कॉलेज के वार्षिक महोत्सव और पदक वितरण कार्यक्रम में सीएम हुए शामिल 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 फरवरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को स्थानीय शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक महोत्सव और पदक वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छात्र जीवन में अनेक संभावनाओं का सृजन होता है। वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा साबित करने और आगे आने का अवसर मिलता है।

उन्होंने कहा कि वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा होता है। जिसके माध्यम से वे अपने कला और हुनर को साबित करते आगे बढ़ते हैं।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनांदगांव जिला कला-साहित्य के क्षेत्र में पूरे राज्य में विख्यात है। उन्होंने कहा कि साहित्यकार गजानन माधव मुक्तिबोध, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र ने राजनांदगांव जिले का नाम रोशन किया है। राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने  अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से विकसित भू-खंड और अन्य अधोसंरचना उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की तरह शहरी क्षेत्रों में भी रोजगार उपलब्ध कराने युवाओं के लिए अर्बन रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को प्रतियोगीता परीक्षा में सम्मिलित होने नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। साथ ही स्कूली स्तर पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की स्थापना की गई है। मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय के सत्र 2022 के छात्र-छात्राओं को पदक वितरण करते सम्मानित किया। महाविद्यालय की मांग पर मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय में अहाता निर्माण के लिए 50 लाख रुपए एवं खेल मैदान समतलीकरण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने पार्किंग एवं अन्य अधोसंरचना के लिए आने वाले समय में बजट में प्रावधान करने की घोषणा की। 

इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रईस अहमद शकील ने कहा कि महाविद्यालय में आगामीनैक मूल्यांकन को ध्यान में रखते हुए जनभागीदारी समिति द्वारा बहुत से कार्य किए गए। जिनमें कन्या छात्रावास, बालक छात्रावास का शुभारंभ, नवीन अध्ययन कक्षों के निर्माण के लिए 1 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई तथा गल्र्स कॉमन रूम के लिए 10 लाख की राशि प्रस्तावित की गई।

इस अवसर पर दलेश्वर साहू, छन्नी साहू,  हेमा देशमुख,  जितेन्द्र मुदलियार,  नवाज खान,  विवेक वासनिक,  मन्ना लाल यादव,  हफीज खान,  श्रीकिशन खंडेलवाल, निखिल द्विवेदी, संवलूराम निषाद, वीरेन्द्र चौहान, पदम कोठारी, संगीता गजभिये,  हरिनारायण धकेता,  बलदेव सिंह भाटिया, डोमन सिंह, अभिषेक मीणा, अमित कुमार एवं जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news