राजनांदगांव

कबड्डी स्पर्धा में खोबा ने मारी बाजी, 24 टीम ने लिया हिस्सा
17-Feb-2023 4:38 PM
कबड्डी स्पर्धा में खोबा ने मारी बाजी, 24 टीम ने लिया हिस्सा

राजनांदगांव, 17 फरवरी। किसान युवा मंडल एवं विजन नि:शुल्क कोचिंग संस्थान, प्राथमिक शाला टोलागांव (ब्राम्हणभेड़ी) में गत दिनों एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता, वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, अध्यक्षता सरपंच रूखमणी उईके, विशेष अतिथि भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री घासी साहू, अं. चौकी जनपद सदस्य मोनी पप्पू साहू, नीलकंठ कोमरे, गिरधर सोनवानी, फणेश्वर पिथौरा, मनहरण पिथौरा, अक्तूराम कोमरे, गणेश सोनवानी, रामप्यारा सोनवानी, अंजोरीराम कोमरे शामिल थे।

इस अवसर पर विशेष क्षेत्र में योगदान देने वालों का जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने सम्मान किया। साथ ही श्रीमती साहू ने कहा कि कबड्डी का खेल आत्मविश्वास का खेल है, सफलता एवं असफलता को सीख देती है। कबड्डी स्पर्धा में 24 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें  प्रथम खोबा, द्वितीय धरमूटोला, तृतीय मुड़ीपार, चौथे स्थान पर टोलागांव की टीम रही। सभी टीम को स्व. मोहन पिथौरा की स्मृति में मनहरण पिथौरा द्वारा विनर शील्ड प्रदान किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news