राजनांदगांव

भाजपा मंडल ने बाजार में बांटा पाम्प्लेट मोदी-रमन की योजनाओं को पहुंचाया घर-घर
17-Feb-2023 4:54 PM
भाजपा मंडल ने बाजार में बांटा पाम्प्लेट  मोदी-रमन की योजनाओं को पहुंचाया घर-घर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 फरवरी।
डोंगरगढ़ विधानसभा के अंतर्गत पांडादाह मंडल में गुरुवार को भाजपा नेता व बस्तर संभाग प्रभारी पवन मेश्राम द्वारा नरेंद्र मोदी एवं रमन सिंह सरकार की योजनाओं पर आधारित पाम्प्लेट को पांडादाह साप्ताहिक बाजार में जाकर आम लोगों से मिलकर सबको केंद्र सरकार और रमन सिंह की सरकार की योजनाओं पर आधारित पाम्प्लेट को आम लोगों को वितरण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग और पांडादाह मंडल भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल थे। 
इस अवसर पर पवन मेश्राम ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल साथ ही प्रदेश में पूर्व की रमन सिंह की सरकार की योजनाओं को डोंगरगढ़ विधानसभा के प्रत्येक घर तक पहुंचाने का कार्य इस पाम्पलेट के माध्यम से किया जाएगा। जिसकी शुरूआत गुरुवार को पांडादाह जगन्नाथ मंदिर प्रांगण से की गई है।
 इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष केसीजी घम्मन साहू, मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिन्हा, मंडल प्रभारी कमलेश सिंह भदौरिया, पूर्व जनपद अध्यक्ष तिलेश्वर साहू, जिला मंत्री ज्ञानदास बंजारे, महामंत्री गोरेलाल वर्मा, उपाध्यक्ष नारायण साहू, उमेंद, संजय यदु, मंत्री मानिक यदु, महिला मंत्री वंदना तांडेकर, किसान मोर्चा उदेलाल वर्मा, पिछड़ा मोर्चा त्रिभुवन सिन्हा, अनु जाति मोर्चा अध्यक्ष मानिक टंडन, अनु जनजाति मोर्चा धनजय कंवर, सह कोषाध्यक्ष सूरज सेन, आईटी सेल सह संयोजक विष्णु साहू, कुमेश साहू, आईटी सेल संयोजक उमेश कोटले, संजू महाजन एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news