राजनांदगांव

अभा अंतर सांई बास्केटबॉल स्पर्धा नांदगांव पहुंची सेफा में
18-Feb-2023 3:40 PM
अभा अंतर सांई बास्केटबॉल स्पर्धा नांदगांव पहुंची सेफा में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी।
भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव द्वारा 16 से 19 फरवरी तक आयोजित अखिल भारतीय अंतर साई बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाडिय़ों से सुसज्जित टीम ए और बी टीम ने फाईनल में प्रवेश किया। 
राजनांदगांव की ए टीम की और से रिया कुनधाडकर, डिम्पल धोबी, आंचल यादव, मोनी अडला, मोना गोस्वामी, सानिया प्रधान, अनन्या मंडल एवं मिनु सिन्हा तथा साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की बी टीम की और से शांति खाखा, शबनम एक्का, प्रिया गोस्वामी, पूर्णिमा मंडावी, करिश्मा मीणा, रिबिका लाकरा, दिपशिखा एक्का एवं चंचल शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शुक्रवार शाम बालिका वर्ग में खेले गए अंतिम लीग मैच में साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की बी टीम ने साई ट्रेनिंग सेंटर मयीलादुथुराई टीम को 49-16 अंक से परास्त किया। 
 बालक वर्ग में साई ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर ए की टीम ने सेमीफाईनल में प्रवेश किया। साई ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर की टीम ने अपने अंतिम लीग मैच में साई ट्रेनिंग सेंटर वाराणासी को 79-73 अंक से परास्त किया।  बालक वर्ग के अन्य मैच साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव बी टीम व साई ट्रेनिंग सेंटर सेलम ए टीम के मध्य खला गया। जिसमें साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की टीम ने 50-24 अंको से विजेता होकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news