राजनांदगांव

रमन के कार्यकाल में नांदगांव रहा बेमिसाल-चौधरी
18-Feb-2023 3:41 PM
रमन के कार्यकाल में नांदगांव रहा बेमिसाल-चौधरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी।
भाजपा नेता अशोक चौधरी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हॉकी प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर डॉ. रमन सिंह द्वारा राजनांदगांव अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुछ भी नहीं किया, यहां की जनता डॉ. रमन सिंह को कभी माफ  नहीं करेगी, ऐसा कहकर राजनांदगांव में डॉ. रमन सिंह द्वारा किए गए कार्यों का उपहास उड़ाया है।

भूपेश बघेल को ज्ञात होना चाहिए कि छत्तीसगढ़ का पहला एस्ट्रोटर्फ सबसे पहले हॉकी की नर्सरी राजनांदगांव में डॉ. रमन सिंह ही ने लगवाया था। श्री बघेल को ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ का शानदार दिग्विजय स्टेडियम डॉ. रमन ने बनवाया है, जिसे भूपेश बघेल खंडहर में तब्दील करना चाहते हैं। उनके शासन में अभी तक दिग्विजय स्टेडियम के लिए कुछ भी नहीं किया गया, बल्कि वहां की बिजली व्यवस्था भी कटवा दी गई है। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ का पहला फ्लाई ओवर भी राजनांदगांव में डॉ. रमन के कार्यकाल की देन है और तो और सोनिया गांधी के रायबरेली क्षेत्र से पहले राजनांदगांव में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करवा कर डॉ. रमन ने अपने क्षेत्र में विकास की बड़ी सौगात राजनांदगांववासियों को दिया है, जिस देश में साहित्यकार प्रेमचंद मुंशी की स्मारक आज तक नहीं बन पाया है, वहां पर मुक्तिबोध बल्देव प्रसाद मिश्र एवं पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का साहित्य स्मारक बनवाकर अपने साहित्य प्रेम की मिसाल डॉ. रमन सिंह ने पेश की है। डॉ. रमन का कार्यकाल राजनांदगांव ही नहीं पूरे प्रदेश में बेमिसाल रहा है। जिसकी प्रशंसा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी विवेकानंद एयरपोर्ट के उद्घाटन के समय में स्वयं किया था। पीडीएफ  के तहत गरीबों के लिए आनाज की व्यवस्था की चर्चा विश्व मंच पर हुई। जिससे छत्तीसगढ़  का नाम रोशन हुआ, इसके अलावा तत्कालीन कांग्रेस के मंत्रीगण जो छत्तीसगढ़ प्रवास में आए सभी डॉ. रमन के कार्यकाल में विकास की भूरी भूरी प्रशंसा करते डॉ. रमन को साधुवाद दिया था। भूपेश बघेल अपने कार्यकाल की नाकामियों पर नजर डालें, आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता पिछले कई सप्ताह से हड़ताल पर हैं, अनियमित कर्मचारी भूपेश बघेल को कोस रहे हैं, मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ  की कमी और दुरव्यवस्था का रोना पूरा प्रदेश भुगत रहा है, लाखों किसान स्थाई बिजली कनेक्शन के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं और श्री बघेल की सरकार कोई व्यवस्था नहीं दे पा रही है। डॉ. रमन को कोसने के बजाए अपनी नाकामियों को ध्यान दें तो उनके लिए अच्छा रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news