राजनांदगांव

बहुचर्चित अमन ट्रेडर्स ठगी का आरोपी पकड़ाया
18-Feb-2023 4:17 PM
बहुचर्चित अमन ट्रेडर्स ठगी का आरोपी पकड़ाया

25 प्रतिशत की छूट पर सामान बेचने वाले आरोपी पर राजस्थान और एमपी में भी मामले दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी।
शहर के तुलसीपुर में भारी छूट का झांसा देकर लोगों से मोटी रकम लेकर फरार होने वाले बहुचर्चित अमन ट्रेडर्स के संचालक को आखिरकार पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी मूलत: तमिलनाडु का रहने वाला है। अमन ट्रेडर्स के संचालक के तौर पर आरोपी 60 से 70 लोगों से 4 लाख रुपए ठगी कर फरार हो गया था।

शनिवार को पत्रकारवार्ता में एएसपी लखन पटले, सीएसपी अमित पटेल ने बताया कि पिछले साल दिसंबर के महीने में तुलसीपुर में अमन ट्रेडर्स के संचालक पदनाभम कलप्पन ने 25 प्रतिशत की छूट देकर लोगों को सस्ता सामान देने के नाम पर एडवांस जमा कराया। संचालक ने एक स्कीम के तहत लोगों को झांसे में रखकर 12 दिन के भीतर फ्रीज, वाशिंग मशीन, आलमारी समेत अन्य दैनिक उपयोग के सामान देने के लिए बकायदा रसीद भी दिया। 12 दिन बाद एकाएक  संचालक गायब हो गया, जब यह बात लोगों को पता चला तो सबके होश उड़ गए। इस मामले को लेकर ठगी के शिकार लोगों ने काफी हंगामा भी किया।

एक प्रार्थिया की शिकायत के पश्चात पुलिस ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू की। पुलिस को आरोपी के झारखंड के धनबाद में होने की जानकारी मिली। वहां पर भी आरोपी ठगी की नियत से दुकान का संचालन कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया। जांच में पता चला कि  उक्त आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश के हरदा जिले और राजस्थान के अलवर में भी लोगों को ठगने के मामले में अपराध दर्ज है। तीन राज्यों में आरोपी ने लोगों को ठगा है।
राजनांदगांव शहर में लगभग 65-70 लोगों से 4 लाख रुपए लेकर आरोपी गायब हो गया। पुलिस इस मामले में और भी जांच कर रही है। पत्रकारवार्ता में डोंगरगांव अनुभाग एसडीओपी नेहा वर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news