राजनांदगांव

75 पार हो चुके पद्मश्री डोमार खूब जमे डाकू सुल्ताना बनकर
18-Feb-2023 4:20 PM
75 पार हो चुके पद्मश्री डोमार खूब जमे डाकू सुल्ताना बनकर

अकादमी ने सम्मानित किया कलाकारों को, तीन दिवसीय नाचा का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 फरवरी।
आदिवासी लोककला अकादमी रायपुर, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन ओर से यहां त्रिवेणी परिसर में तीन दिवसीय नाचा समारोह का 16 फरवरी की शाम पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर के बहुचर्चित नाटक डाकू सुल्ताना के मंचन के साथ संपन्न हुआ। तीसरे और अंतिम दिन दर्शकों की बड़ी तादाद में मौजूदगी के बीच तीन नाटकों का मंचन हुआ।

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के पीछे बने मंच पर नाचा के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से महिला उत्पीडन, सच्चाई और ह्रदय परिवर्तन जैसे विषयों पर गंभीर संदेश के साथ हास्य-व्यंग्य की प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ी नाचा पाटी पचपेड़ी जिला धमतरी के संचालक ध्रुवकुमार साहू के समूह ने झन भुलो मां बाप ला का मंचन किया। अपने इस नाटक मेें कलाकारों ने मां.बेटी की कहानी के माध्यम से महिला उत्पीडऩ और पारिवारिक रिश्तों पर गंभीर संदेश दिया।
पद्मश्री से सम्मानित होने जा रहे डोमार सिंह कुंवर लाटाबोड बालोद में मयारू मोर नाचा दल का संचालन करते हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्त हो चुके 76 वर्ष के डोमार सिंह ने अपना पूरा जीवन नाचा विधा के उन्नयन में लगा दिया।

करीब 47 साल पहले उन्होंने एक डाकू के हृदय परिवर्तन को लेकर नाचा के लिए डाकू सुल्ताना नाटक रचा था। इसका मंचन छत्तीसगढ़.मध्यप्रदेश के गांव-गांव व देश के विभिन्न हिस्सों में हो चुका है। नाचा समारोह के अंतिम दिन डाकू सुल्ताना का मंचन हुआ। उम्र के इस पड़ाव में भी डोमार सिंह ने डाकू सुल्ताना का किरदार बखूबी निभाया।

पद्मश्री डोमार ने जताया आभार
आयोजन में लोककला अकादमी की ओर से पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर का सम्मान किया गया। अकादमी अध्यक्ष नवल शुक्ल ने सम्मानित करते कहा कि उम्र के इस पड़ाव में भी जिस जिंदादिली के साथ नाचा जैसी विधा को डोमार सिंह कुंवर पूरी सक्रियता के साथ पुष्पित-पल्लवित कर रहे हैं, उसके लिए पद्मश्री मिलना सही मायनों में नाचा का ही सम्मान है।  नवल शुक्ल ने कुंवर के उज्जवल भविष्य व स्वस्थ्य जीवन की कामना की। अपने सम्मान के प्रति आभार जताते डोमार सिंह कुंवर ने कहा कि अपने जीवन में वह नाचा विधा को आगे बढ़ाने जितना संभव हो सका उल्लेखनीय कर पाए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में नाचा के क्षेत्र में कुछ और बेहतर कर पाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news