दुर्ग

जन सहयोग से हो रही है सफाई
23-Feb-2023 3:48 PM
जन सहयोग से हो रही है सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 23 फरवरी।
स्वच्छता को लेकर 25 फरवरी तक विशेष गतिविधियां निगम द्वारा जन सहयोग से आयोजित की जा रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 एवं कचरा मुक्त शहर के लिए भिलाई निगम के द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां अपनाई जा रही है। इसके लिए 20 फरवरी से स्वच्छता का विशेष अभियान प्रारंभ हो चुका है जो कि 25 फरवरी तक चलेगा। 

स्वच्छता के महाभियान का हिस्सा बनने के लिए महापौर नीरज पाल एवं निगमायुक्त रोहित व्यास ने भी सभी से अपील की है तथा अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को जोडक़र स्वच्छता कार्यक्रम के तहत अपनाई जा रही विशेष गतिविधियों में शामिल करने कहा है। प्रथम दिवस को तालाबों, सार्वजनिक स्थलों एवं धार्मिक स्थलों की सफाई जनप्रतिनिधि, राजीव युवा मितान क्लब तथा आम नागरिकों के सहयोग से किया गया। दूसरे दिन खुले प्लाट एवं सडक़ों पर बिखरे मलबे को साफ करने का काम किया गया साथ ही कचरा फैलाने वालों को नोटिस जारी करने तथा उनसे अर्थदंड वसूल करते हुए मलबा की सफाई करने कहा गया। तीसरे दिवस को व्यवसायिक परिसरों में प्रतिबंधित प्लास्टिक मुक्त भिलाई के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया इसके अलावा प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय करने वाले व्यवसायियों से अर्थदंड वसूला गया। 

अगले क्रम में निकाय क्षेत्र अंतर्गत समुदायिक सह सार्वजनिक शौचालयों की सफाई का काम किया जाएगा तथा शौचालय के उपयोग के संबंध में आम नागरिकों से फीडबैक लिया जाएगा, निकाय में चिन्हित जीव्हीपी पॉइंट की सघन सफाई की जाएगी, चौक-चौराहा में इसके लिए जागरूकता के आयोजन भी किए जाएंगे। लोगों को डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के दौरान सूखा कचरा अलग देने तथा गीला कचरा अलग देने जागरूक किया जाएगा। 

सफाई अभियान के तहत रामनगर मुक्तिधाम तालाब, वार्ड 22 स्थित तालाब, सुंदरनगर लिम्हा तालाब, बैकुंठ धाम तालाब तथा हुडको स्थित तालाब आदि की सफाई जन सहयोग से की गई। नगर पालिक निगम भिलाई की अपील है कि कचरा खुले में न फेंके, सुखा कचरा एवं गीला कचरा पृथक-पृथक ही सफाई वाहन को देवें, सडक़ों पर मलबा बिखेरकर न रखें, प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें तथा भिलाई को स्वच्छ शहर बनाने में अपनी महती भागीदारी निभाए। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news