दुर्ग

मच्छर उन्मूलन तथा लार्वा के खात्मा के लिए अभियान
24-Feb-2023 3:58 PM
मच्छर उन्मूलन तथा लार्वा के खात्मा के लिए अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 24 फरवरी।
लार्वा के खात्मा के लिए तथा मच्छर उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। लार्वा को समाप्त करने के कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि यह वयस्क मच्छर के रूप में तब्दील न हो सके। इसके लिए निगम क्षेत्र के तालाबों में तथा जल जमाव वाले बड़े स्थानों में गमबुजिया मछली भी छोड़ी जाएगी, जहां पर खरपतवार तालाबों में होंगे उन्हें हटाए जाएंगे।

लार्वा को नष्ट करने तथा मच्छर उन्मूलन के लिए मितानिन एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इसके लिए सर्वे भी करेंगे तथा टायर, कूलर एवं जलजमाव वाले सभी पात्रों का निरीक्षण भी करेंगे। घरों में लार्वा की समाप्ति के लिए टेमीफास् का भी उपयोग किया जाएगा। इसके साथ ही एडल्ट मच्छर के उन्मूलन के लिए फागिंग की जाएगी। ऐसे पौधे जिनकी गंध से मच्छर नजदीक नहीं आते जैसे कि तुलसी, कृष्णा, तुलसी, पुदीना, ऑडोमॉस, गेंदा इत्यादि का चयन कर इन पौधों को लगाने की अपील भी की जाएगी। तालाबों की सफाई के लिए विशेष अभियान प्रारंभ हो चुका है, तालाब परिसर से अनावश्यक झाडिय़ों को हटाया जाएगा। 

हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए हर घर 2 पौधे लगाने की अपील की जाएगी, जिन स्थलों में पौधे लगाने के लिए स्थल रिक्त नहीं होंगे वहां सौंदर्यीकरण के लिए गमले लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इन तमाम विषयों को लेकर गुरुवार को नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास ने भिलाई निगम क्षेत्र के सभी रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के साथ महत्वपूर्ण बैठक की तथा मच्छर उन्मूलन के समस्त कार्यों और पौधरोपण के अभियान में सहयोग करने कहा। 

सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से उनके रेसिडेंस में उत्पन्न समस्याओं से अवगत हुए। निगम के द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं पर भी इस दौरान चर्चा की गई। जिन समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है उसके लिए आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर निर्देश भी दिए। 

बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जिला मलेरिया अधिकारी सीबीएस बंजारे, भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, उप अभियंता सिद्धार्थ साहू एवं शहबाज अहमद तथा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news