दुर्ग

समिति की बैठक में गिरते भूजल स्तर का मुद्दा उठा
25-Feb-2023 3:27 PM
समिति की बैठक में गिरते भूजल स्तर  का मुद्दा उठा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 25 फरवरी।
जनपद पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में गिरते भूजल स्तर का मुद्दा उठा। इस पर मौजूद सदस्यों ने चिंता जाहिर की। उन्होंने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गर्मी में धान की फसल लेने वाले किसानों को नदी से सीधे पानी लिफ्ट करने के लिए नया विद्युत कनेक्शन नहीं दिया जाए। सदस्यों का कहना था कि नदी से सीधे पानी लिफ्ट करने पर भूजल स्तर प्रभावित हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि इससे जनपद क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में नदी पर आधारित समूह नल जल योजना पर भी असर पड़ सकता है। इसलिए इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है धान की फसल में सबसे ज्यादा पानी की जरूरत पढ़ती है। इसलिए गर्मी सीजन में धान की फसल लेकर सिंचाई के लिए नदी से पानी लिफ्ट करने नया कनेक्शन ना दिया जाए जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई।इसी प्रकार बैठक में सदस्यों ने मुद्रा शुल्क की राशि प्रतिशत के आधार पर जनपद पंचायत को प्रदाय की जाने प्रस्ताव पारित किया वही ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों में पानी की सुविधा नहीं होने का भी मुद्दा सदस्यों ने उठाया।
 

उन्होंने कहा कि मामले में जांच कराकर तत्काल पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए एवं सार्वजनिक शौचालय को लोगों के उपयोग के लिए तत्काल प्रारंभ की जाए तक में मौजूद सदस्यों ने रीवा योजना अंतर्गत जनपद स्तर के स्थानीय ग्रामीणों एवं उद्योगों को प्राथमिकता से स्थान दिए जाने के संबंध में भी मांग  रखी साथ ही आजीविका मिशन अंतर्गत कार्य कर रही सक्रिय महिलाओं का स मेलन आयोजित करने निर्णय लिया गया। 

बैठक में जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, सदस्य राकेश हिरवानी, टिकेश्वरी लाल देशमुख, कृष्ण मूर्ति यादव, ज्ञानेश्वर मिश्रा, हरेन्द्र धृतलहरे, सरस्वती सेन, हीरामणी देशमुख एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news