दुर्ग

स्क्रैच कार्ड भेज ईनाम में दी जा रही कई लग्जरी गाडिय़ां
26-Feb-2023 3:18 PM
स्क्रैच कार्ड भेज ईनाम में दी जा रही कई लग्जरी गाडिय़ां

एसपी ने कहा -आपकी चिट्ठी आई तो हो जाएं सावधान...

 संतोष मिश्रा

भिलाई नगर, 26 फरवरी (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। सायबर ठगी के बढ़ते मामलों के बाद अब जालसाजों ने ठगी का एक नया तरीका खोज निकाला है।
अब लोगों के घर बाकायदा चि_ी भेज उन्हें स्क्रैच कूपन भेजे जा रहे हैं, जिसे स्क्रैच करने पर थार, फॉच्र्यूनर, इनोवा और एसयूवी सहित लग्जरी गाडिय़ां ईनाम में बांटने का दावा किया गया है। ओडिशा के भुवनेश्वर की तथाकथित तिरूपति इंटरप्रायजेज आफिस, भुवनेश्वर से यह ईनामी घोषणा का पत्र कोरियर कर लोगों के पोस्टल एड्रेस पर उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिख कर भेजा जा रहा है।

यह ठगी का एक नया तरीका है, जिसमें स्क्रैच करते ही जब 10 से 25 लाख की चार पहिया गाड़ी ईनाम में कोई देखे तो उसका दिमाग ही घूम जाए। स्क्रैच कार्ड के साथ कंपनी का एक कांफिडेंशियल पत्र भी विजेता को भेजा जा रहा है, जिसमें लिखा है कि प्रिय विजेता, पूरे भारत में शो के अग्रणी गेम टीआरपी इएनटीपी में आपका स्वागत है। मैं पी. कुमार हूं और आपको भरोसा करने के लिए भी धन्यवाद कि हमने आपको पता सत्यापन कोड भेजा है जिसे एवीसी नंबर के रूप में जाना जाता है, विशेष एक स्क्रैच कूपन के साथ। कृपया इसे स्क्रैच करें और उस कूपन के अनुसार पालन करें। आप उस गेम शो में भाग लेने के लिए पंजीकृत हैं। यदि आप जीते और पुरस्कार जीते हैं तो आपको हमारी कंपनी के नियम का पालन करना होगा। वह पुरस्कार भारतीय सरकार के तहत जल्द आपको प्राप्त होगा। अधिनियम 267ए/बी और धारा 121ए है। हम आपको दोनों विकल्प प्रदान करते हैं यदि आपने कोई पुरस्कार जीता है तो आप इसे प्राप्त कर सकते हैं और कुछ नियमों का पालन करके इसे रद्द कर सकते हैं। यदि आप स्क्रैच कूपन में पुरस्कार जीतते हैं तो आप चाहें तो वह गाड़ी या फिर उसकी कीमत आपके खाते में भेज दी जाएगी।

पत्र में आगे बताया गया है कि यह तिरुपति उद्यम, एलकेडीवाय और एचसीवाय कंपनियों के साथ पार्टनर है। विजेता को कुल पुरस्कार राशि (12.8 लाख) का 4.5 प्रतिशत कुल टैक्स 66 हजार 600 रूपये देना होगा। लेकिन कंपनी की मैनेजमेंट टीम ने तय किया है कि पहले सिर्फ 0.6 प्रतिशत अर्थात 8 हजार 880 रूपये सिक्योरिटी मनी के रूप में देना होगा और बाकी 3.9 प्रतिशत 57 हजार 720 रूपये आप अपनी पुरस्कार राशि प्राप्त कर लेंगे तब कंपनी को देंगे। आपको हमारे नियम का पालन करना चाहिए यह आपको हमेशा के लिए मदद करेगा और प्राप्त करने के लिए बेहतर महसूस करेगा।

इस कांफिडेंसियल लेटर में सामने वाले व्यक्ति को तथाकथित कंपनी डायरेक्टर पी. कुमार ने 12 लाख 80 हजार की लग्जरी गाड़ी का फोटो दिखा आंखें चौंधियाने का प्रयास तो किया ही साथ ही टैक्स जो कि 66 हजार 600 लगना है उसकी पहली किश्त 8 हजार 800 मांग कर छोटी राशि के रूप में विश्वास जमाने कोशिश भी की जा रही है। पत्र के साथ विजेता को एक प्रमाण पत्र भी भेजा गया है जो कि आनलाईन ठगी से बिल्कुल हट कर विश्वास दिलाने का नया तरीका ही है। पोस्टल एड्रेस पर व्यक्ति का पर्सनल एकाउंट नंबर सहित अन्य जानकारियां भी मांगी गई हैं।

गौरतलब हो कि दुर्ग जिले के भिलाई, मरोदा, वैशाली नगर, पावर हाउस, गंज पारा, सुपेला क्षेत्र में ऐसी ही चि_ियां लोगों के पास पहुंच रही हैं। हालांकि अभी तक ठगी के कोई मामला दुर्ग पुलिस तक नहीं पहुंचा है।
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने क्षेत्रवासियों को ऐसे लोगों से सावधान व सतर्क रहने की अपील की है।  उन्होंने कहा कि यह तरीका डाक्युमेंटल है और ईनाम की बात लोगों में पुख्ता तौर पर विश्वास जगाने के लिए ऐसा किया जा रहा ताकि लोग 13 लाख पाने गिफ्ट टैक्स के रूप में मंगाई जा रही राशि 9 हजार भेजें। पुलिस ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने पतासाजी कर रही है। लोगों को भी जागरूक होना होगा कि यूं ही बैठे बिठाए कोई 13 लाख की गाड़ी आपको क्यों दे रहा?

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news