दुर्ग

विद्यार्थी जीवन हमारी जिन्दगी का सबसे खूबसूरत काल -डॉ. प्रहलाद
26-Feb-2023 3:27 PM
विद्यार्थी जीवन हमारी जिन्दगी का सबसे खूबसूरत काल -डॉ. प्रहलाद

उतई महाविद्यालय में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 26 फरवरी।
  शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई के स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने गरिमामय ढंग से किया।
विदाई समारोह के मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं समाज सेवी भीषम हिरवानी थे। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश पांडे ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनभागीदारी के अध्यक्ष डॉ. प्रहलाद वर्मा, उतई थानाध्यक्ष मनोज प्रजापति, नगर पंचायत उतई के पार्षद राकेश साहू एवं महाविद्यालय के भूतपूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश कौशिक उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भीषम हिरवानी ने कहा कि यह महाविद्यालय निरंतर प्रगति के प्रथ पर अग्रसर है। नैक ने सम्मानजनक ढंग से महाविद्यालय को बी प्लस ग्रेड प्रदान किया। मंत्री के प्रयासों से जनभागीदारी द्वारा संचालित अधिकांश विषय शासन द्वारा संचालित किये जाने का आदेश प्राप्त हुआ। इससे गरीब विद्यार्थियों को अतिरिक्त जनभागीदारी शुल्क की आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिली। नये-नये विषय और संकाय भी अगले सत्र से प्रारंभ हो रहे हैं। प्राध्यापकों के पन्द्रह नये और कर्मचारियों के पन्द्रह अतिरिक्त पद इस महाविद्यालय को मिले हैं।

जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रहलाद वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि विद्यार्थी जीवन हमारी जिन्दगी का सबसे खूबसूरत काल होता है। आप सबको बड़े सपने देखने चाहिए एवं उसे प्राप्त करने के लिए निरंतर कठिन मेहनत करनी चाहिए, क्यांकि कठिन परिश्रम के अलावा लक्ष्य प्राप्त करने का कोई अन्य माध्यम नहीं है।

अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश पांडे ने कहा कि महाविद्यालय में इस बीच अपने जो कुछ भी सीखा है, उसे अब जीवन में उतारने का समय है।
आप लोग जीवन की चुनौतियों को स्वीकार करें। कठिन परिश्रम से जीवन में सफलता प्राप्त करें, यही हमारी कामना है। विद्यार्थी किसी भी संस्था की पहचान होता है और उसकी सफलताओं से संस्था गौरवान्वित होती है।
विदाई समारोह का सफल संचालन तरूण हेड़ाऊ ने किया। इस आयोजन में कु. खुशबू, कमलकांत एवं सूरज की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विदाई समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news