राजनांदगांव

स्वदेशी मेले में उमड़ी भीड़, छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता भी
02-Mar-2023 3:22 PM
स्वदेशी मेले में उमड़ी भीड़, छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मार्च।
शहर के स्टेट स्कूल में आयोजित स्वदेशी मेला में लोग सामानों की खरीदी करने पहुंच रहे हैं।
स्वदेशी मेला आज 2 मार्च को अंतिम दिन है। इससे एक दिन पहले 1 मार्च को मंच से स्वदेशी जागरण फाउंडेशन इकाई भारत विपणन विकास केंद्र लोगों का उत्साहवर्धन करते कहा कि स्वदेशी हमारी शक्ति है। जिससे हम आत्मनिर्भर बनते हैं। हमारा देश सोने की चिडिय़ा ऐसे ही नहीं बन गया। देश के व्यापारियों ने विदेशों में समृद्ध व्यापार किया। जिससे हमारे देश में समृद्धि आई। उन्होंने स्वदेशी मेले की भव्यता को देखते कहा स्वदेशी उत्पादों का परिचय कराने का अच्छा माध्यम है।

बुधवार को स्वदेशी मेला में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने कहा कि हमारे देश में स्वदेशी वस्तुओं के प्रति जागरूकता है। यह मेला इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। समारोह में अतिथि के रूप में भरत वर्मा, दिनेश गांधी, प्रतिक्षा भंडारी, राजेश श्यामकर, अशोक देवांगन समेत अन्य लोग शामिल थे।

स्वदेशी मेला आयोजन समिति के प्रचार-प्रसार प्रभारी रवि सिन्हा ने बताया कि इस तरह के आयोजन से कुटीर व लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इससे देशप्रेम की भावना का भी विकास होगा। कई लोग यहां बच्चों के साथ मेला घूमने आए थे। मेले मेला के विभिन्न प्रकार के झूले बच्चों में आकर्षण का केंद्र बने रहे। व्यंजन प्रतियोगिता प्रभारी ताहिरा अली, शालिनी चितलांग्या, माया अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता मे महिलाओं ने प्रतिभा दिखाई।

स्वदेशी मेले में बुधवार को दोपहर में व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मीठाए नमकीन व छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाकर महिलाओं ने अपनी पाक कला को प्रदर्शित किया। मंच संचालन विजय मानिकपुरी, स्वागत भाषण विनोद डड्डा एवं आभार प्रदर्शन नीरज बाजपेई ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news