राजनांदगांव

88 पौवा के साथ आरोपी गिरफ्तार
02-Mar-2023 3:29 PM
88 पौवा के साथ  आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मार्च।
आबकारी एक्ट के मामले में लालबाग पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से 88 पौवा देशी शराब, बिक्री रकम 300 रुपए जुमला कीमती 7340 रुपए को जब्त किया। 

जानकारी के अनुसार ग्राम भ्रमण एवं पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई किया गया। जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के अभियान के तहत एक मार्च को थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व पर थाना स्टाफ व पेट्रोलिंग को ग्राम कुतुलबोड भाठागांव की ओर रवाना किया गया था। ग्राम कुतुलबोडभाठागांव, खार कुआ चौक के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने की मुखबिर सूचना पर रवाना टीम द्वारा समक्ष गवाहन घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया। जिसमें आरोपी जुगलकिशोर 33 वर्ष निवासी कुतुलबोडभाठागांव के कब्जे से 88 पौवा देशी शराब, बिक्री का रकम 300 रुपए जुमला कीमती 7340 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर थाना लाया गया। जिसके विरूद्ध थाना लालबाग में आबकारी एक्ट कायम कर वैधानिक कार्रवाई पश्चात ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया। 
 

80 पौवा के साथ दो आरोपी पकड़ाए
इसी तरह एक अन्य मामला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में अवैध शराब परिवहन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 14400 लीटर अवैध शराब एवं मोटर साइकिल को बरामद किया। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। 

केसीजी जिले की एसपी अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में  थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि  टैलेश सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र मे अवैध शराब कोचियो के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई करते 19 फरवरी को अवैध शराब परिवहन करने की जरिये मुखबिर की सूचना मिला कि दो व्यक्ति धरमपुरा की ओर से बाजार अतरिया की ओर क्षमता से अधिक मात्रा अवैध रूप से देशी शराब रखकर बिक्री हेतु ले जा रहा है। 

सूचना पर थाना खैरागढ़ एवं सायबर सेल एक टीम बनाकर रवाना किया गया। मौके पर रेड कार्रवाई संदिग्ध मोटर साइकिल को रोककर  नाम-पता पूछने पर ओमप्रकाश यादव 46 वर्ष खैरागढ़ एवं सुमीत चंद्राकर 37 वर्ष खैरागढ़ का होना बताया। ओमप्रकाश के पास 40 पौवा देशी प्लेन शराब एवं सुमीत चंद्राकर के कब्जे से मोटर साइकिल एवं 40 पौवा देशी प्लेन शराब को जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट तहत अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news