राजनांदगांव

कुमरदा में वार्षिक आमसभा
02-Mar-2023 3:30 PM
कुमरदा में वार्षिक आमसभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मार्च।
समृद्धि आजीविका संकुल संगठन कुमरदा में गत् दिनों वार्षिक आमसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अयक्ष गीता घासी साहू व अध्यक्षता कुमरदा सरपंच दिनेश कुमार ठाकुर ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपसरपंच गंसुराम कोलियारे, नवीन साहू, लिलेश्वरी कुमारी, भुनेश्वरी, द्रोपती मंडावी, हरिला मंडावी, संध्या उइके, श्यामकली बंजारे, भुनेश्वरी साहू,  अनीता साहू, सुरेंद्र वर्मा शामिल थे।

इस अवसर पर जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने  कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा समूह को सशक्त बनाने  महिलाओं के लिए बहुत सारी योजनाओं को आज धरातल में लाने का काम किया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 6 हजार रुपए दिया जाता है। उसी प्रकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर भारत सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। सुकन्या योजना की हम बात करें तो बेटी को किस तरह हम उनके भविष्य के लिए एक छोटी सी पहल में बड़ी सी योजना तैयार कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत हर घर आज बहनों को धुआ का सामना नहीं करना पड़ रहा है । उसी प्रकार जब किसी भी बैंक में जनरल खाता में पहले तो परसेंट ज्यादा ब्याज में लेना पड़ता है, लेकिन महिला समूह द्वारा कम ब्याज में ही लोन लिया जा सकता है। इस तरह अन्य योजनाएं लाकर मोदी ने महिलाओं को संगठित कर सशक्त आत्मनिर्भर किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news