राजनांदगांव

शहीद यदु को मेयर ने दी श्रद्धांजलि
02-Mar-2023 3:31 PM
शहीद यदु को मेयर ने दी श्रद्धांजलि

प्रवेश द्वार का हआ लोकार्पण

राजनांदगांव, 2 मार्च। शहीद संदीप यदु के शहादत दिवस पर 28 फरवरी को हाट बाजार स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की। महापौर श्रीमती देशमुख सहित नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, मधु बैद, विजय राय, ऋषि शास्त्री, प्रभात गुप्ता, माया शर्मा ने भी शहीद संदीप यदु की प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा शहीद श्री यदु के परिजनो का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। साथ ही शहीद संदीप यदु के नाम से निर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा छात्र युवा संघ के नागेश यदु एवं संघ के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भी शामिल हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में शहीद यदु को राष्ट्रगान के माध्यम से सलामी दी गयी।इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि हमारे नगर का जवान जो आरक्षक के पद पर कार्यरत था, वो आज ही के दिन दंतेवाडा के नकुलनार बचेली मार्ग पर हुए नक्सली हमले में शहीद हो गए थे।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती हम उनका ऋण नहीं चुका सकती। हमरे जवान सरहद में जाकर देश की सुरक्षा के लिए डटे रहते है और लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त कर लेते हैं। उनके शहादत का दुख उनके परिजन उठाते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार की मांग पर शहीद संदीप यदु के नाम से हाट बाजार में प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है। जिसका उनके शहादत दिवस पर लोकार्पण किया जा रहा है। कार्यक्रम में रक्त वीरों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर शहीद यदु के परिजन सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news