राजनांदगांव

सीएम के नाम अपर कलेक्टर को फेडरेशन का ज्ञापन
04-Mar-2023 3:47 PM
सीएम के नाम अपर कलेक्टर को फेडरेशन का ज्ञापन

4 सूत्रीय मांगों का शीघ्र निराकरण की मांग

राजनांदगांव, 4 मार्च। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन जिला राजनांदगांव के जिला संयोजक डॉ. केएल टांडेकर एवं जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे के नेतृत्व में फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने 3 मार्च को जिला कार्यालय परिसर में एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर  सरस्वती बंजारे को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के संबंध में जिला संयोजक डॉ. टांडेकर एवं जिला महासचिव सतीश ब्यौहरे ने बताया कि चार सूत्रीय मांगों के संबंध में राज्य शासन को समय-समय पर ज्ञापन देकर निराकरण हेतु अनुरोध किया जाता रहा है। फेडरेशन कई चरणों में आंदोलन कर शासन-प्रशासन को जिला कलेक्टर्स के माध्यम से ज्ञापन भी सौंप चुका है। निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई नहीं होने के कारण प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी आक्रोशित है।

उल्लेखनीय है कि फेडरेशन 14 सूत्रीय मांगों को लेकर 3 सितंबर 2021 को प्रदेश बंद कराया था। उक्त आंदोलन को संज्ञान में लेते  शासन द्वारा समय-सीमा तय करते पिंगुआ कमेटी गठित की गई है, लेकिन उक्त कमेटी द्वारा आज दिनांक तक सरकार को रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है। जिसके कारण कर्मचारी जगत व्यथित है। 26 फरवरी 2023 को छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन रायपुर में आयोजित बैठक में शासन के उपेक्षा पूर्ण रवैये के लोकतांत्रिक विरोध एवं मांगों के  निराकरण हेतु शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए चरणबद्व ‘आश्वासन नहीं समाधान’ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।

ज्ञापन सौंपने वालों में  राजेश मालवे, एसके ओझा, डॉ. केएल टांडेकर, सतीश ब्यौहरे, रफीक खान, अभिषेक शर्मा, बृजभान सिन्हा, मुकुल साव, जितेश देवांगन, रामनारायण बघेल, भीषम ठाकुर, सीएएल चंद्रवंशी, पूरनलाल साहू, संतोष चौहान, डॉ. बीपी चंद्राकर, भूपेंद्र कांडे, डीएएल चौधरी, अरुण देवांगन, संजय तिवारी, पीआर झाड़े, कृतलाल साहू, कौशल शर्मा, विनोद मिश्रा, राज्य शेखर मेश्राम, अजीत दुबे, हरीश भाटिया, महेश साहू, उत्तम फंदीयाल, पुरुषोत्तम ध्रुव, महेश सेजपाल, गीता जुरेशिया, दिलीप बारले, आनंद श्रीवास्तव, योगेश चौरे, संजय सिंह, आदर्श वासनिक, मनीष साहू, दुर्गा जादौन, एनएल देवांगन, उपेंद्र रामटेके , पीएएल साहू, रामदुलार साहू, जयंत बावने, सुदेश यादव, हरिश्चंद्र यादव सहित अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news