राजनांदगांव

नांदगांव शहर व ग्रामीण के 5489 बकायेदारों से 3 करोड़ की वसूली, 2545 कनेक्शन काटे
04-Mar-2023 3:49 PM
नांदगांव शहर व ग्रामीण के 5489 बकायेदारों से 3 करोड़ की वसूली, 2545 कनेक्शन काटे

राजनांदगांव, 4 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए व्यापक स्तर पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
 राजनांदगांव संभाग के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मॉस डिस्कनेक्शन के लिए गठित अधिकारी-कर्मचारियों की टीमों द्वारा राजनांदगांव पश्चिम जोन, पूर्वी जोन, बोरी उपसंभाग, सोमनी उपसंभाग एवं ग्रामीण उपसंभाग के 5489 बकायादार उपभोक्ताओं से 3 करोड़ 23 लाख रुपए की राशि की वसूली की गई तथा समझाइश के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 2545 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटी दी गई है।

राजनांदगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता आलोक कुमार दुबे ने बताया कि अभियान के तहत राजनांदगांव संभाग के 2545 उपभोक्ताओं के कनेक्शन जिन पर 2 करोड़ 34 लाख रुपए की राशि बकाया था, ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन बकाया भुगतान नहीं किए जाने पर काट दिए गए हैं। इस अभियान के दौरान मीटर रीडिंग के लिए अनुबंधित मीटर रीडरों के द्वारा संपादित किए जा मीटर वाचन के कार्यों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। विद्युत कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं पर की जा रही कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news