राजनांदगांव

घायल विद्यार्थी तीन दिन दर्द में कराहते करते रहे सफर
05-Mar-2023 3:37 PM
घायल विद्यार्थी तीन दिन दर्द में कराहते करते रहे सफर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च।
नेशनल यूथ फेस्टिवल में जीत का डंका बजाकर लौट रहे इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के छात्रों से भरी बस कर्नाटक में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना बीते एक मार्च की बताई जा रही है।
दुर्घटना के बाद विजय नगरम में प्राथमिक उपचार के बाद घायल छात्र-छात्राओं सहित  सभी को उसी बस से वापस खैरागढ़ लाया गया। घायल छात्र-छात्राएं तीन दिनों तक दर्द से कराहते हुए सफर करते रहे। घायल छात्रों को लेकर बस 3 मार्च को रात में विश्वविद्यालय परिसर पहुंची। बस में 36 छात्र-छात्राएं व 2 शिक्षक सहित अन्य स्टॉफ भी शामिल थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों से भरी बस बैंगलुरू से खैरागढ़ लौट रही थी, तभी बीते एक मार्च को विजय नगरम के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बस चालक को ब्रेकर नजर नहीं आया और बस तेज गति से उछल गई। जिसके कारण पीछे बैठे कुछ छात्र घायल हो गए थे। जबकि 9 छात्रों को गंभीर रूप से चोंट लगी। वहीं एक दर्जन से अधिक छात्रों को सामान्य से अधिक चोंट है। यही नहीं शिक्षकों को भी चोंटे लगी है।

सूत्रों का कहना है कि घायल छात्रों को लेकर बस 3 मार्च को विश्वविद्यालय परिसर पहुंची और घायल छात्रों की स्थिति को देखते विश्वविद्यालय के कान्फ्रेंस हॉल को अस्थाई अस्पताल बनाया गया और सिविल अस्पताल के चिकित्सकों को बुलवाकर उपचार शुरू कराया गया। वहीं विरोध शुरू होने पर छात्रों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल 9 विद्यार्थियों में से 2 छात्रों को रायपुर रिफर करने की बात सामने आ रही है।

मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के छात्रों के घायल होने की जानकारी कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर को मिलने के बाद उन्होंने छात्रों की स्थिति जानने रात में सिविल अस्पताल पहुंचकर छात्रों का चेकअप कर चिकित्सकों को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news