दुर्ग

साढ़े 4 साल बाद भी चारों ओवर ब्रिज अधूरा, साढ़े 3 घंटे कलेक्टर दुर्ग ने निरीक्षण कर लगाई फटकार
10-Mar-2023 8:29 PM
साढ़े 4 साल बाद भी चारों ओवर ब्रिज अधूरा,  साढ़े 3 घंटे कलेक्टर दुर्ग ने निरीक्षण कर लगाई फटकार

अब प्रतिदिन कार्य की प्रगति देखेंगे एसडीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 10 मार्च।
आज  नेशनल हाईवे पर सुपेला से कुम्हारी तक निर्माणाधीन 4 ओवर ब्रिज के चल रहे कार्य की प्रगति को कलेक्टर दुर्ग पुष्पेंद्र मीणा ने जांचा और काम में हो रही लेट लतीफी पर निर्माण कार्य के लिए जिम्मेदार कंपनी अफसरों को जमकर फटकार लगाई। 

ज्ञात हो कि निरीक्षण के दौरान कई खामियां भी मिलीं जिन्हें शीघ्र ही दूर करते हुए ब्रिज पर जल्द से जल्द यातायात शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि एक माह के भीतर सुपेला ओवरब्रिज को शुरू करें। 

कलेक्टर ने स्थल पर मौजूद दोनों एसडीएम को प्रतिदिन स्थल का अवलोकन करने भी कहा है और वो स्वयं भी प्रति सप्ताह जांच करेंगे। 

गौरतलब हो कि नेशनल हाईवे कमांड 53 पर सुपेला से लेकर कुम्हारी तक बढ़ते हुए यातायात के कारण सुपेला चंद्रा मौर्या, पावर हाउस, खुर्सीपार डबरा पारा एवं कुम्हारी में चार ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य विगत साढ़े 4 साल से चल रहा है। कई बार चेतावनी एवं समय सीमा तय होने के बाद भी अब तक इन चारों ही ओव्हर ब्रिज का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है और दिन प्रतिदिन यातायात का दबाव इस मार्ग पर बढ़ता जा रहा है नतीजतन दिन प्रति दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है और बेकसूर लोगों की जान जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज कलेक्टर दुर्ग पुष्पेंद्र मीणा ने एसडीएम मुकेश रावत, जागेश्वर कौशल, डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर के साथ चारों ही निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्य की प्रगति देखी। इस दौरान निर्माणकर्ता एजेंसी रॉयल इंफ्रास्ट्रक्चर के अधिकारियों को भी तलब किया गया था।

 निरीक्षण के दौरान कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के द्वारा सुपेला चंद्रा मौर्य ओवरब्रिज को 1 माह के भीतर यातायात के लिए प्रारंभ करने के लिए निर्माणकर्ता एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान कार्य में हो रहे विलंब के कारण श निर्माणकर्ता एजेंसी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कलेक्टर ने कहा कि सुपेला ओवरब्रिज का कार्य शीघ्र से शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने सुपेला थाने की तरफ बने मिडिल कट को बंद करने के भी निर्देश दिए हैं। ओवरब्रिज में व्याप्त खामियों को गिनाते हुए कहा कि ट्रैफिक साइन, रोड मार्किंग, दो स्लैब के मध्य बने हुए गैप को बंद करने, लाइट लगाने एवं शीघ्र ही डामरीकरण कर सडक़ को तैयार करें। उन्होंने कहा कि 1 महीने के भीतर लोड टेस्ट करते हुए ओव्हर ब्रिज को प्रारंभ किया जाए, टेस्टिंग के दौरान केवल 1 सप्ताह का समय ही दिया जा सकेगा। 

जून तक पावर हाउस ओवर ब्रिज शुरू करें
श्री मीणा चंद्रा मौर्या सुपेला ओवर ब्रिज के निरीक्षण के बाद पावर हाउस ओवरब्रिज निरीक्षण के लिए पहुंचे। उनके द्वारा निर्माणकर्ता एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पावर हाउस ओवर ब्रिज पर यातायात जून माह तक प्रारंभ किया जाए, जो भी खामियां हैं तत्काल उसका निराकरण करते हुए कार्य में प्रगति लाई जाए। उन्होंने खुर्सीपार डबरा पारा ओवरब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे और इस ओवरब्रिज में यातायात के लिए शुरू करने की समय सीमा जुलाई माह तय की तथा कुम्हारी पहुंचने पर उनके द्वारा दूसरे तरफ के मार्ग भी यातायात के लिए शुरू करने के लिए कहा गया।

एसडीएम प्रतिदिन करेंगे निरीक्षण
ओवर ब्रिज कार्य के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के द्वारा साथ में उपस्थित एसडीएम मुकेश रावत एवं एसडीएम जागेश्वर कौशल को निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा पर चारों ओवर ब्रिज का कार्य पूर्ण हो सके, इसके लिए वह दोनों प्रतिदिन कार्य स्थल पर उपस्थित होकर निरीक्षण करें एवं कार्य की प्रगति के लिए निर्माणकर्ता एजेंसी को निर्देशित करें। 

यह भी कहा कि वे सप्ताह में एक बार अवश्य ही कार्य का अवलोकन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल हाईवे मार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं के लिए यदि निर्माणकर्ता एजेंसी के दोषी होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news