दुर्ग

खाद की किल्लत, खाली हाथ लौट रहे किसान
19-May-2024 3:33 PM
खाद की किल्लत, खाली हाथ लौट रहे किसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 19 मई।
जिले में अभी से खाद को लेकर किल्लत की स्थिति निर्मित हो गई है। कई सहकारी समितियों में डीएपी व यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है, इससे कई समितियों में खाद लेने पहुंच रहे किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।

ग्राम परसबोड़ निवासी किसान दानेश्वर साहू का कहना है कि क्षेत्र के बहुत से समितियों पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं है। कहीं-कहीं जो खाद आया था वह बिक जाने के बाद पुन: खाद नहीं पहुंच पाया है। धमधा विकासखंड के बरहापुर एवं कन्हारपुरी सहकारी समितियों में सप्ताह भर डीएपी एवं यूरिया खाद का स्टाक खत्म हो गया मगर अब तक यहां खाद नहीं पहुंचा है। 

जानकारी के अनुसार प्रतिदिन बड़ी संख्या में किसान खाद लेने समिति पहुंच रहे हैं, जिन्हें सभी प्रकार के खाद उपलब्ध नहीं होने से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। बरहापुर समिति प्रबंधक चंद्रशेखर साहू ने कहा कि सप्ताह भर से बरहापुर में डीएपी एवं यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि खाद के लिए आरओ कट गया है।

डबल लाक धमधा के अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही खाद का रेक आएगा, इसके बाद समिति में खाद पहुंचाएंगे। वहीं पाटन क्षेत्र के पहंडोर सोसायटी क्षेत्र के किसान उमेश यादव ने बताया कि 2 दिन पहले तक डीएपी एवं पोटाश उपलब्ध नहीं था। जिले के किसानों का कहना है कि समितियो में तत्काल सभी प्रकार की खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए।

जानकारी के अनुसार खरीफ वर्ष 2024 में 37 हजार 380 टन विभिन्न प्रकार के खाद भण्डारण का लक्ष्य है। 1 अप्रैल की स्थिति में सहकारी समिति के गोदामों में प्रारंभिक स्कंध 7102 टन खाद मौजूद था। वहीं अप्रैल के बाद 8028 टन खाद का भण्डारण किया गया। जिन्हें मिलाकर जिले के सहकारी समितियों में अब तक कुल 15 हजार 130 टन खाद का भण्डारण हो चुका है जो कि कुल लक्ष्य का 40 प्रतिशत से भी अधिक है। वहीं जिला सहकारी बैंक के कर्मचारियों की माने तो जिले में किसानों द्वारा लगभग 4 हजार टन विभिन्न प्रकार के खाद का अग्रिम उठाव किया जा चुका है। प्रतिदिन समितियों में खाद बीज का अग्रिम उठाव करने अनेक किसान पहुंच रहे हैं।

खाद बीज के उठाव में तेजी लाने निर्देश
दुर्ग जिले  के  पाटन  विकासखण्ड  के सांकरा, जामगांव एम, तर्रा, फुंडा, पंदर, तेलीगुंडरा, पाटन और डगनिया आदि समितियों का बीज और खाद उठाव  का अवलोकन उप संचालक कृषि ललित मोहन भगत द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीज प्रबंधक (बीज निगम) एस. के. बेहरा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी और ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा गोदाम निरीक्षण, लाइसेंस निरीक्षण, बीज की मांग, अग्रिम खाद और बीज उठाव आदि विषयों पर सम्बन्धितों को आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही बीज, खाद उठाव में तेजी लाने निर्देशित किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news