दुर्ग

पालिका भवनों पर किराया, पर उचित मूल्य की कई दुकानें बिना किराए के-नेता प्रतिपक्ष
19-May-2024 3:27 PM
पालिका भवनों पर किराया, पर उचित मूल्य की कई दुकानें बिना किराए के-नेता प्रतिपक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 19 मई।
नगर पालिका परिषद कुम्हारी के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा पार्षद ने विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया है कि नगर में गरीब आदमी अपने बेटा-बेटी एवं परिवार के किसी भी सदस्य के शादी विवाह, सुख-दुख एवं अन्य सामाजिक कार्यकम हेतु नगर पालिका परिषद कुम्हारी के किसी भी भवन हेतु आवेदन करता हैं तो नगर पालिका परिषद कुम्हारी द्वारा भवन देने के एवज में उक्त व्यक्तियों से अच्छा खासा रूपया लिया जाता हैं, किन्तु एक ओर कुछ व्यक्तियों के द्वारा पालिका के मंगल भवन एवं अन्य भवनों पर कब्जा कर पिछले 4 वर्षों से राशन दुकान यानि उचित मूल्य की दुकान संचालित किया जा रहा हैं। 

यह समस्त कार्य पालिका प्रशासन के द्वारा कराया जा रहा हैं एवं पालिका द्वारा जिस भवन पर कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा हैं वहाँ पर भी गरीब व्यक्तियों से किराया लिया जा रहा हैं जो पूर्णत: गलत हैं।

राकेश साहू राजस्व अधिकारी नगरपालिका परिषद कुम्हारी का कहना है कि वार्ड क्रमांक 22 में निर्मित भवन अभी निर्माणाधीन है एवं अति आवश्यक कार्य के लिए लोगों को वहां की समस्याएं बताकर ही दी जाती है लोग अपनी सुविधाओं के मुताबिक लेते हैं पानी के लिए टेंकर की व्यवस्था भी की जाती है। नगर में कुल 15 उचित मूल्य की दुकाने हैं, उनमें से कुछ  को जनता की सुविधा के लिए भवन दिए गए थे लेकिन अब उन्हें चिन्हित कर शीघ्र ही उन्हें पत्र जारी कर खाली  करवाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news