राजनांदगांव

नवरात्र के प्रथम दिन मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
22-Mar-2023 1:12 PM
 नवरात्र के प्रथम दिन मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

मंदिरों और घरों में जले आस्था के जोत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मार्च।
चैत्र नवरात्रि पर्व का शुभारंभ बुधवार से शुरू हो गया। नवरात्र के प्रथम दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ सुबह से ही बननी शुरू हो गई है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का रेला बना हुआ है। मंदिरों में महिला-पुरूष बड़ी संख्या में पहुंचकर मां का दर्शन कर अपनी मनाकोमना के लिए विधि-विधान से पूजा-अर्चना भी कर रहे हैं।

माता का दर्शन करने श्रद्धालु पूरे परिवार के साथ मंदिरों का रूख करने लगे हैं। वहीं मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए भी पदयात्रियों की सुविधा के लिए पदयात्री मार्ग में सेवा पंडाल भी समाजसेवी संस्थाओं द्वारा लगाए गए हैं। इधर मंदिरों के सामने पूजन सामग्रियों की बिक्री के लिए दुकानें भी सज चुकी है। वहीं नवरात्र के एक दिन पहले बाजार में लोगों द्वारा चहल-पहल बनी हुई थी। बुधवार को नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही जिलेभर में भक्तिमय माहौल बना रहेगा।

नवरात्र के दौरान 22 से 30 मार्च तक मंदिरों और घरों में जोत प्रज्जवलित होगी। वहीं मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थियों की निगरानी और सुरक्षा के लिए पुलिस ने तगड़ी तैयारी की है। शहर के प्रतिष्ठित मंदिरों में ज्योति कलश की स्थापना के लिए कक्षों को सजाया गया है। भक्तों की भीड़ के मद्देनजर मंदिर समितियों की ओर से विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। शहर के नामी मंदिरों में हर साल स्थानीय और बाहरी भक्तों की आवाजाही में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में मंदिर परिसरों में टेंट भी लगाया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों को भी चैत्र नवरात्रि के लिए आकर्षक रूप दिया गया है। जिले के सबसे बड़े मंदिर मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन करने पहुंचने वाले पदयात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए समाजसेवियों द्वारा पंडाल लगाकर सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा समेत अन्य सुविधाओं पर नजर रखी जा रही है।

नवरात्र प्रारंभ होते ही अंचल के डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर, करेला भवानी मंदिर, भानेश्वरी मंदिर, शहर के मां शीतला मंदिर सोनारपारा, मां पाताल भैरवी मंदिर, महामाया मंदिर कोतवाली थाना, कालीमाई मंदिर पुराना बस स्टैंड, दुर्गा मंदिर किलारापारा, ब्राह्मण पारा स्थित कालीमाई मंदिर समेत अन्य मंदिरों में नवरात्र के पूर्व ही मंदिरों की साज-सज्जा शुरू हो गई थी और नवरात्र के पहले दिन इन मंदिरों में भक्तों ने पहुंचकर माता का दर्शन कर अपने परिवार की खुशहाली के लिए पूजा-अर्चना की।  बताया गया है कि श्रद्वालुओं की सुरक्षा और बेहतर आवागन के लिए पुलिस प्रशासन ने राजपत्रित अधिकारी समेत करीब एक जवान सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news