रायगढ़

रोज फैल जाता है सडक़ों पर कचरा, बदबू से लोग परेशान
27-Mar-2023 7:33 PM
रोज फैल जाता है सडक़ों पर कचरा, बदबू से लोग परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 27 मार्च। यूं तो रायगढ़ शहर में समय-समय पर अच्छी रैकिंग पाने के लिये लाखों रूपये खर्च करके स्वच्छ भारत मिशन के नारों से पाट दिया जाता है, लेकिन जब हकीकत में शहर की कचरों भरी गलियों में हम जाते हैं तो बदबू से परेशान होने के साथ-साथ अनेक बीमारियों को लेकर हम घर पहुंचते है। ऐसा नही है कि लगातार कचरों से पट रहे शहर के मामले में नगर निगम के अधिकारी अंजान हो पर उन्हें डेली मस्टर रोल के जरिये कमाई से फुर्सत मिलें तब शहर में फैली गंदगी को साफ करवाने में अपनी भूमिका निभायेंगे। अकेले अगर शहर की दक्षिण चक्रधर नगर में स्थित सुक्ष्म एवं लघु उद्योग इलाके में चले जाएं तो वहां निगम का कचरा डंपिंग पाइंट बना दिया गया है जिससे आवाजाही तो लगभग बंद हो चुकी है वरन बदबू से वहां के लोगों का जीना दुभर हो गया है।

यहां यह बताना लाजमी होगा कि जिला कलेक्टर तारण सिन्हा के साथ यहां के छोटे उद्योगपतियों ने अपनी बात से अवगत कराते हुए बताया था कि इलाके में नगर निगम की अनदेखी के चलते कचरों के बड़े-बड़े ढेर लगा दिये जाते हैं, और वहां सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गई है। तस्वीरों में भी यह नजारा साफ दिखता है कि किस तरह फेंका गया कचरा सडक़ों पर बदबू फैलाते हुए बीमारियों को बुलावा दे रहा है। इतना ही नही इलाके के आसपास दर्जनों सफाई कर्मी दिखाई देते हैं, लेकिन वे भी पूरी लापरवाही से अपने चहेतों के घरों के सामने साफ-सफाई करके कचरे को ठेले में रखकर सडक़ किनारे फेंककर चले जाते हैं और स्थिति यह है कि महीनों से यह सिलसिला जारी रहता है और सफाई व्यवस्था साल-दो साल में हो जाए तो चमत्कार माना जाता है।

बहरहाल देखना यह है कि सूक्ष्म एवं लघु उद्योग इलाके में लगातार फैल रही गंदगी को लेकर जिला कलेक्टर ने भी निगम के उपायुक्त को समय सीमा के भीतर कड़े कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। बावजूद इसके यहां की व्यवस्था जस की तस है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news