रायगढ़

माहभर से हाथीदल का डेरा, डर में जी रहे ग्रामीण
29-Jun-2024 2:24 PM
माहभर से हाथीदल का डेरा, डर में जी रहे ग्रामीण

रायगढ़, 29 जून। जिले के वनांचल क्षेत्र लैलूंगा के फुटहामुडा गांव के आसपास पिछले एक माह से हाथियों का दल डेरा डाले हुए है, और इन हाथियों के आसपास जंगल में विचरण करने तथा कभी-कभी गांव के किनारे तक धमक जाने के कारण इन ग्रामीणों को भय के साये में जीवन गुजारना पड़ रहा है। आलम यह है कि सुबह और शाम के वक्त गांव के ग्रामीण घर से निकलने में भी घबराने लगे हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम फुटहामुड़ा में लगभग एक माह से हाथियों का आना जाना लगा है, जिसके कारण ग्रामवासियों को जान का हमेशा डर लगा रहता है। वन अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हमारे यहां नाका क्वार्टर बना है लेकिन हमेशा बंद रहता है।

गांव में पेयजल समस्या

महिलाओं का कहना है कि हमारे यहां हैंड पंप कि सुविधा नहीं है। आज तक हमारे यहां पंचायत द्वारा हैण्ड पम्प की सुविधा नहीं हुआ है और उनका कहना है कि हमारे शासकीय प्राथमिक शाला फुटहामुड़ा स्कूल में जर्जर है जो कि बच्चों को बरसात के दिनों में पडऩे में परेशानी जाती है। शासन-प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है सरपंच सचिव द्वारा खाली आश्वासन दिया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news