रायगढ़

एक बार फिर सडक़ पर हाथी, वाहनों की लगी कतार
05-Jul-2024 5:46 PM
एक बार फिर सडक़ पर हाथी, वाहनों  की लगी कतार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 जुलाई। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में आमगांव बीट में गुरूवार की दोपहर सडक़ में अचानक हाथी के आ जाने से एक बार फिर से इस मार्ग में कुछ देर के लिये वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जंगलों में हाथी की मौजदूगी को देखते हुए एक दर्जन से भी अधिक गांव का अलर्ट कर दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह एक हाथी धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले सरियानाला के पास सडक़ पार करता नजर आया है। इस दौरान इस मार्ग में दोनों ओर वाहनों के पहिये कुछ समय के लिये थम से गए थे। यह हाथी रायगढ़ मुख्य मार्ग को पार करके शेरबन, दर्रीडिही, ओंगना या फिर खलबोरा की ओर आगे बढ़ सकता है। इस लिहाज से इस क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक गांव के ग्रामीणों का अलर्ट कर दिया गया है।

वन विभाग के अधिकारी और हाथी मित्र दल के साथ-साथ हाथी टै्रकर हाथियों के हर मूवमेंट पर नजर बनाये हुए है और गांव के ग्रामीणों को पुटु, खुंखड़ी या किसी दूसरे कार्य के लिए जंगल की ओर नहीं जाने की समझाईश दी जा रही है, ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की अनहोनी घटना घटित न हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news