रायगढ़

खेल मैदान जलमग्न
05-Jul-2024 5:24 PM
खेल मैदान जलमग्न

पार्षद ने कहा, जल्द करेंगे आंदोलन

रायगढ़, 5 जुलाई। लगातार हो रहे बारिश ने सडक़ निर्माण कंपनी की पोल खोल दी है। कापू-धर्मजयगढ़ रोड के शहरी क्षेत्र निर्माण में काफी अनियमितता सामने आ रही है। ताजा वाक्या शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धर्मजयगढ़ के वार्ड क्रमांक 11, 12का है ,जहां शंकर मंदिर का विद्यालय मैदान जलमग्न हो गया है। आने जाने के रास्ते तक इस बारिश में अवरुद्ध हो गए हैं।

वहीं विद्यालय के शिक्षकों ने स्थानीय मीडिया से बताया कि बारिश का पानी मैदान में तालाब की तरह लबालब भर जाने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिट्टी गीली होने की वजह से फिसलती है, जिससे ब‘चों और बड़ों को गिरने और चोट लगने का खतरा बना रहता है। यहां आने जाने की समस्या के साथ कई विषैले जीव जंतु भी आते रहते है। यहां पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से हमेशा ये समस्या बनी रहती है। स्कूल शिक्षक ने बताया कि हमारे द्वारा वार्ड पार्षद को भी इस विषय में बताया गया है, जिसका अभी तक कोई निराकरण नहीं हो पाया है।

इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी रवि सारथी ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मुझे इस बात की जानकारी मिली है,जल्द ही मेरे द्वारा जिम्मेदार कंपनी के ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news