रायगढ़

सूने मकान से चोरी, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार
29-Jun-2024 6:48 PM
सूने मकान से चोरी, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 जून।
  खरसिया के ग्राम चपले में बीते दिनों सुने मकान में चोरी के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए चोरी गई संपत्ति बरामद कर ली है।

कल थाना खरसिया में ग्राम चपले निवासी जानकी बाई पटेल (40) द्वारा थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू को उसके सुने मकान में चोरी की घटना बताई। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि 25से 27 जून के मध्य रिश्तेदारी के यहां मेहमानी में गई थी, कल वापस घर आकर देखी थी तो कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजा का ताला तोडक़र अंदर प्रवेश कर घर के अलमारी को तोड़ा है और गुल्लक में रखा सिक्का एवं नोट कुल 7,800 को चोरी कर ले गया है। प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

थाना प्रभारी खरसिया द्वारा माल मुल्जिम पतासाजी दौरान लगाये मुखबिरों से जानकारी लिया गया जिसमें मुखबिर ने गांव के मुन्नू उर्फ मूनू मराठा एवं उसके साथी पर चोरी का संदेही जाहिर किया। तत्काल खरसिया पुलिस की टीम ने संदेही युवक एवं उसके नाबालिग साथी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। दोनों संदेही ने जानकी पटेल के घर चोरी करना स्वीकार किये। आरोपी मुन्नू उर्फ मूनू मराठा (20) तथा नाबालिग के मेमोरेंडम पर चोरी गये गुल्लक के 7,800 (2100 का सिक्का एवं नोट) को बरामद कर जब्त किया गया है। 

खरसिया पुलिस ने चोरी की घटना पर तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर शत प्रतिशत मशरूका की बरामदगी कर आरोपित को सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news