रायगढ़

नगर की समस्याओं को लेकर जागरूक हुए शहरवासी
05-Jul-2024 5:45 PM
नगर की समस्याओं को लेकर जागरूक हुए शहरवासी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 जुलाई। रायगढ़ शहर के विकास के आंकड़े केवल नगर निगम के कागजों में ही सीमित है पर क्षेत्र की जनता जागरूक होने पर इन आंकड़ों को नकार रही है,वार्ड क्रमांक 6 के जागरूक निवासियों के द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर रायगढ़ से की है।

ऐसे ही एक मामले को लेकर पार्षद संजय देवांगन के नेतृत्व में वार्डवासी होकर अपने हक के लिए नगर निगम, रायगढ़ के मुख्य द्वार में एकत्रित हुए और पूर्व में आयुक्त,नगर निगम रायगढ़ को दिए पत्र के दिए जवाब से वार्डवासियों असंतुष्ट हुए और अपनी पूर्व की मांगों के निर्धारण के लिए कलेक्टर, रायगढ़ को पत्र सौंपा और अपनी जायज मांगों को निराकरण के लिए आग्रह किया जो कि वार्ड नंबर 6 में आवागमन के लिए विभिन्न स्थानों में सडक़ों का निर्माण केवल कागजों के है ऐसा ही पूरे शहर के 48 वार्डो का हाल है, अमृत मिशन के कार्यों की समीक्षा करवाइए क्योंकि अधूरे कार्यों की वजह से पानी के लिए वार्डवासी त्रस्त है, और निगम के जल विभाग ने सबमर्सिबल पंप भी निकलवा लिया है। साफ सफाई नहीं होने से डेंगू जेसी गंभीर बीमारी होने का डर हैं, रामपुर से सर्किट हाउस रोड में लाइट नहीं है, शहर की समस्याओं में अनावश्यक यूजर चार्ज 1 हजार रुपया पेनल्टी लेना ’यादती है।

मेयर ने काउंसिल के नियमों को अनदेखा कर ई ई ओर इनका विभाग ठेके की शर्तों को परिवर्तित कर रहे हैं, लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थ आधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा करवानी चाहिए जिससे कि इनके द्वारा जनता के लिए योगदान पुन: प्रारंभ हो सके इन मांगों का पत्र प्रेषित हुआ है।

इस ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में पार्षद संजय देवांगन, इश कृपा तिर्की पार्षद, आरिफ हुसैन पार्षद, मनोज सागर, संजय बंजारा, नीरज बर्नवाल, साकिब, गौरव, अतीत चौहान, हरिशंकर यादव, दीपक सिंह, अनिल चीकू आदि सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news