रायगढ़

प्रशासन की कोशिश के बाद भी नहीं रूके फ्लाईएश ओवरलोड ट्रकों के पहिए
01-Jul-2024 9:53 PM
प्रशासन की कोशिश के बाद भी नहीं रूके फ्लाईएश ओवरलोड ट्रकों के पहिए

 सर्व आदिवासी सामाज करेगा 5 को चक्काजाम 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 1 जुलाई। धरमजयगढ़ क्षेत्र में लगातार सडक़ दुर्घटना की खबरें देखने को मिल रहा है, सडक़ दुर्घटना को रोकने स्थानीय प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी भारी वाहनों के रफ्तार में किसी प्रकार की कोई बदलाव नहीं हो रहा है। धरमजयगढ़ में चल रहे सडक़ निर्माण में उपयोग में लाये जा रहे फ्लाईएश की गाडिय़ां आरटीओ के नियम कानून की धज्जियां उड़ते हुए सडक़ पर दौड़ रही है। जिसका नतीजा है कि आए दिन इनकी गाडिय़ा सडक़ दुर्घटना कर रही है। अभी कुछ ही दिन पूर्व फ्लाईएश की गाड़ी से एक युवक को रौंध कर मौत के घाट उतार दिया था। तो वहीं कहा जाये तो हर दिन किसी न किसी प्रकार की छोटी बड़ी दुर्घटना फ्लाईएश परिवाहन कर रहे गाडिय़ां कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन इन पर कार्रवाई भी कर रहे हैं एवं इनको रफ्तार कम करने की हिदायत भी दे रहे हैं लेकिन अधिकारियों के हिदायत को ठेंगा दिखाते हुए शहर के बीचों बीच जोरदार रफ्तार में दौड़ा रहे हैं।

ओवरलोड एवं तेज रफ्तार के कारण हो रहे सडक़ दुर्घटना को लेकर 26 जून को युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष लीलाम्बर यादव ने रायगढ़ रोड पर चक्का जाम करते हुए फ्लाईएश की कई ट्रक को रोक दिया था, जिसके बाद तहसीलदार अपने दलबल के साथ धरमजयगढ़ पुलिस को लेकर चक्काजाम स्थल पर जाकर ओवरलोड गाडिय़ों पर एमव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चलान काटा था, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा फ्लाईएश परिवाहन कर रहे गाडिय़ों पर किसी प्रकार की कोई ओवरलोड की कार्रवाई नहीं किया गया जिससे चक्काजाम किये भाजपा नेताओं ने स्थानीय प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए फ्लाईएश परिवाहन कराने वालों ठेकेदारों के साथ मिली भगत का आरोप लगाया है।

25 जून से स्कूल खुलने के बाद भी शहर से चलने वाली फ्लाईएश की गाडिय़ों की रफ्तार में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। बेधडक़ सडक़ पर तेज रफ्तार से दौड़ रहे हंै जिससे किसी भी समय स्कूली छात्र-छात्रों के साथ अनहोनी होने की संभावना बना हुआ है। लेकिन स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई से ओवरलोड लेकर चलने वाली फ्लाईएश की गाडिय़ों की रफ्तार कम नहीं हो रहा है।

सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिदार के लिखित आवेदन पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने 28 जून को धरमजयगढ़ में यातायत पुलिस द्वारा कार्रवाई भी किया है जिसके बाद भी फ्लाईएश परिवाहन करने वाली गाडिय़ों के ना तो ओवरलोड और रफ्तार में किसी प्रकार की कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, शहर के बीचों बीच धड़ल्ले से ओवर लोड लेकर तेज रफ्तार में गाडिय़ा दौड़ रही है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी फ्लाईएश परिवाहन करने वाले कंपनियों पर प्रशासन का कोई भय नहीं है जिसका कारण है कि आज भी सडक़ पर मौत बनकर फ्लाईएश की ओवर लोड गाडिय़ां दौड़ रही है। जिससे नाराज सर्व आदिवासी सामाज 5 जुलाई को आमापाली में चक्का जाम करेंगे।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news